Today Breaking News

Ghazipur News : ठिठुरे लोग, निकली धूप भी नहीं दे सकी राहत

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. मौसम में लगातार हो रहे परिवर्तन से रविवार को दिन भर धूप खिली रही, फिर भी लोग गलन महसूस करते रहे। जैसे-जैसे दिसंबर माह अपने अंतिम दौर की ओर बढ़ रहा है, ठंड में बढ़ोतरी होती जा रही है। अपेक्षाकृत गर्म और नम पूर्वी हवा ने निचले स्तरों में शुष्क और ठंडे उत्तर-पश्चिम हवा की जगह ले ली है। 

इससे शीत लहर में कमी आई है। ऐसे में माह के शेष दिनों में न्यूनतम तापमान बढ़ जाएगा। ठंड से बचाव के लिए लोग अलाव का सहारा लेते रहे नजर आ रहे थे। गर्म कपड़ों की दुकानों पर भीड़ भी दिख रही थी। ठंड की वजह से शाम होते सड़कों पर सन्नाटा पसर जा रहा है लोग,जरूरी काम से ही बाहर निकल रहे हैं।

एक के बाद एक पश्चिमी प्रणालियों के गुजरने से आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और धूप कम होगी। 26, 27 और 28 दिसंबर को बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। तापमान में उतार चढ़ाव के बीच सुबह और शाम को लोगों को कंपकंपी छूट रही है। हालांकि, अभी सुबह से धूप निकल रही है। पिछले साल के मुकाबले इस साल ठंड ज्यादा पड़ेगी। 

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ की वजह से नए साल में शीत लहर का प्रकोप कम होगा। वहीं पांच जनवरी तक तापमान में ज्यादा गिरावट नहीं होगी। तापमान सामान्य से ज्यादा रहने का अनुमान है। हालांकि प्रदूषण और ठंड की वजह से कोहरा और धुंध बना रहेगा। ऐसे में लोगों को गर्म कपड़ों का प्रयोग अधिक करना होगा। 

घर से बाहर निकले तो कान ढक कर रखें। छोटे बच्चों को पूरे कपड़े पहनाकर रखें, ठंड बढ़ने के कारण लोग आग का भी सहारा ले रहे हैं। सड़कों पर राहगीर मुख्य चौराहों पर जलने वाले अलाव पर हाथ गर्म कर रहे हैं। ठंड के बढ़ने से बाजार में गर्म कपड़ों की बिक्री भी बढ़ गई है। इस मौसम में सबसे अधिक परेशानी किसानों को होती है, किसानों को अपनी फसल को ठंड से बचाने के लिए समय-समय पर सिचाई करते रहना चाहिए।

'