पटना- डीडीयू रेल खंड पर कई ट्रेनों का परिचालन बंद, देखें लिस्ट
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. हाल के दिनों में कोविड संक्रमण से स्थिति सामान्य होने के बाद रेलवे ने नियमित ट्रेनों का परिचालन शुरू किया था। अब रेलवे ने एक बार फिर एक साथ ढेरों लंबी दूरी की ट्रेनों का परिचालन बंद करने का फैसला लिया है। पटना- डीडीयू रेल खंड से गुजरने वाली कई ट्रेनों के कोहरे के कारण परिचालन में व्यापक बदलाव किया गया है। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि कोहरे को लेकर रेलवे बोर्ड ने ट्रेनों का परिचालन बंद किया तो कुछ के फेरो को कम किया गया।
पूर्णत: रद की गई ट्रेनें
11106 झांसी-कोलकाता- 3 दिसंबर से 25 फरवरी, 11105 कोलकाता-झांसी - पांच दिसंबर से 27 फरवरी, 15483 अलीपुरद्वार-दिल्ली-पहली दिसंबर से 28 फरवरी, 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ -पहली दिसंबर से 28 फरवरी, 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़- चार दिसंबर से तीन मार्च, 15624 कामाख्या-भगत की कोठी- तीन दिसंबर से 25 फरवरी, 15623 भगत की कोठी-कामाख्या-सात दिसंबर से पहली मार्च, 15903 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़-छह दिसंबर से 28 फरवरी, 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़- आठ दिसंबर से दो मार्च, 15933 न्यू तिनसुकिया-अमृतसर-सात दिसंबर से 22 फरवरी, 15934 अमृतसर-न्यू तिनसुकिया-10 दिसंबर से 25 फरवरी, 12529 पाटलिपुत्र-लखनऊ - पहली दिसंबर से 28 फरवरी, 12530 लखनऊ-पाटलिपुत्र-पहली दिसंबर से 28 फरवरी, 15162 बनारस-मुजफ्फरपुर-पहली दिसंबर से 28 फरवरी, 15161 मुजफ्फरपुर-बनारस-पहली दिसंबर से 28 फरवरी, 14004 नई दिल्ली-मालदा टाउन-दो दिसंबर से 27 फरवरी, 14003 मालदा टाउन-नई दिल्ली-चार दिसंबर से पहली मार्च,
12988 अजमेर-सियालदह-पहली दिसंबर से 28 फरवरी, 12987 सियालदह-अजमेर-दो दिसंबर से पहली मार्च, 12325 कोलकाता-नांगलडैम-दो दिसंबर से 24 फरवरी, 12326 नांगलडैम-कोलकाता-चार दिसंबर से 26 फरवरी, 12357 कोलकाता-अमृतसर-30 नवंबर से से 26 फरवरी, 12358 अमृतसर-कोलकाता-दो दिसंबर से 28 फरवरी, 13429 मालदा टाउन-आनंद विहार-तीन दिसंबर से 25 फरवरी, 13430 आनंद विहार-मालदा टाउन-चार दिसंबर से 26 फरवरी, 14534 अंबाला कैंट -बरौनी-चार दिसंबर से 26 फरवरी, 14535 बरौनी-अंबाला कैंट-छह दिसंबर से 28 फरवरी, 14006 आनंदविहार-सीतामढ़ी-पहली दिसंबर से 28 फरवरी, 14005 सीतामढ़ी-आनंदविहार- तीन दिसंबर से दो मार्च, 14674 अमृतसर - जयनगर- चार दिसंबर से 28 फरवरी तक बंद रहेगी।
परिचालन के दिनों में कमी
12023-24 पटना-हावड़ा-पटना गुरुवार, 12363-64 पटना-रांची-पटना शुक्रवार, 12393 राजेंद्रनगर नई दिल्ली बुधवार,12394 नई दिल्ली-राजेंद्रनगर गुरुवार, 12397 गया-नई दिल्ली सोमवार, 12561 जयनगर-नई दिल्ली गुरुवार, 12562 नई दिल्ली-जयनगर शुक्रवार, 3239 पटना- कोटा शुक्रवार, 13240 कोटा - पटना शनिवार, 15203 बरौनी-लखनऊ मंगलवार, 15204 लखनऊ-बरौनी बुधवार, 15273 रक्सौल - आनंद विहार गुरुवार, 15274 आनंदविहार-रक्सौल शुक्रवार,13257 दानापुर आनंदविहार गुरुवार, 13258 आनंदविहार दानापुर शुक्रवार,12553 सहरसा नई दिल्ली मंगलवार,
12554 नई दिल्ली- सहरसा बुधवार, 12391 राजगीर नईदिल्ली श्रमजीवी सोमवार, 12392 नई दिल्ली-राजगीर श्रमजीवी मंगलवार, 22405 आनंदविहार भागलपुर बुधवार, 22406 भागलपुर आनंदविहार गुरुवार,12369 हावड़ा देहरादून सोमवार व बुधवार, 12370 देहरादून हावड़ा मंगलवार व गुरुवार, 12327 हावड़ा देहरादून शुक्रवार, 12328 देहरादून हावड़ा शनिवार, 13483 मालदा टाउन दिल्ली बुधवार एवं शुक्रवार,
13484 दिल्ली मालदा टाउन शुक्रवार एवं रविवार 13413 मालदा टाउन दिल्ली सोमवार, 13414 दिल्ली मालदा टाउन बुधवार, 04185 ग्वालियर-बरौनी सोमवार एवं गुरूवार 04186 बरौनी-ग्वालियर मंगलवार एवं शुक्रवार 02549 कामाख्या-आनंद विहार बुध, शुक्र एवं रविवार ,02550 आनंद विहार-कामाख्य शुक्र, रवि तथा मंगलवार -02367 भागलपुर-आनंद विहार मंगलवार एवं गुरुवार 02368 आनंद विहार-भागलपुर बुध एवं शुक्रवार -04412 आनंद विहार-भागलपुर बुधवार 04411 भागलपुर-आनंद विहार गुरुवार को नहीं चलेगी।
कृषक एक्सप्रेस का परिचालन रहेगा जारी
कृषक एक्सप्रेस का परिचालन बंद होने की बजाय अब लगातार चालू रहेगा। वाराणसी लखनऊ के मध्य चलने वाली कृषक एक्सप्रेस का संचालन पहली दिसंबर से 28 फरवरी तक मऊ से वाराणसी के मध्य स्थगित कर दिए जाने की सूचना जारी कर दी गई थी, लेकिन आल इंडिया रेल यूजर्स फेडरेशन द्वारा रेल मंत्रालय से उक्त निर्णय पर पुनर्विचार की अपील की गई। यात्रियों के हित को देखते हुए आल इंडिया रेल यूजर्स फेडरेशन चेयरमैन श्रीराम जायसवाल द्वारा तत्काल इस निर्णय के खिलाफ मुखरता से आवाज उठाई गई.