नीलांशु राय और शहाबुद्दीन खां सेना में बने लेफ्टिनेंट - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के दो युवकों ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनकर जिले का नाम रोशन किया है। इसे लेकर स्वजन समेत गांव में खुशी का माहौल है। लौवाडीह क्षेत्र के लट्ठूडीह गांव के नीलांशु राय ने मेधा के बूते पर सफलता हासिल की है।
भारतीय सेना अकादमी आईएमए देहरादून में शनिवार को हुई पासिग आउट परेड के बाद वह विधिवत भारतीय सेना का लेफ्टिनेंट बन गए। नीलांशु अपने परिवार के तीसरे सदस्य हैं जो भारतीय सेना के अफसर बने हैं। उनके बड़े पिताजी श्यासुंदर राय सेवानिवृत्त कर्नल हैं। बड़े चचेरे भाई कर्नल अनुपम राय मद्रास रेजीमेंट में तैनात हैं।
भदौरा के सेवराई तहसील के गोड़सरा गांव निवासी शहाबुद्दीन खां ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनकर जिले का नाम रोशन किया है। उन्होंने देहरादून स्थित आफिसर ट्रेनिग एकेडमी की पासिग आउट परेड में हिस्सा लिया। उनकी पोस्टिग अभी असम के डिबरूगढ़ में हुई है। इस परिवार की दो पीढि़यों को लगातार देश सेवा का मौका मिला है।