फिर टूटकर गिरे बिजली के तार पर पड़ा महिला का पैर, मौत - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के मरदह थाना क्षेत्र के कोड़री गांव के बटोह पुरवे में बुधवार की सुबह करेट से लालमती देवी (40) की मौत हो गई। इससे स्वजन में कोहराम मच गया.
लालमती देवी घर के बगल में स्थित अपने खेत की तरफ जा रही थीं। खेत में एलटी लाइन का विद्युत तार गिरा हुआ था। इस पर उनका पैर पड़ गया और इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। कोड़री गांव निवासी रामकेर का कोई पुत्र नहीं है इस वजह से पुत्री लालमती अपने पति एवं बच्चों के साथ पिता के घर पर ही रहती थीं।
लालमती देवी की तीन पुत्रियां सरोज (22), रेखा (16), सुंदरी (13) एवं दो पुत्र विपिन कुमार (11), अमन कुमार (9) हैं। बड़ी पुत्री सरोज का विवाह हो चुका है। लालमती देवी के मृत्यु के बाद बच्चों के रोने-बिलखने से माहौल गमगीन हो गया। थानाध्यक्ष राजकुमार यादव ने बताया की खेत में गिरे विद्युत तार की चपेट में आने से घटना हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
जर्जर विद्युत तारों के कारण हुआ दूसरा हादसा
कोड़री गांव के ग्राम प्रधान जगनरायन यादव ने बताया कि तीन माह पूर्व कोड़री के उच्च प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत रसोइयां की टूट कर गिरे जर्जर विद्युत तार की चपेट में आने से मौत हो गई थी। बुधवार को दूसरी घटना हो गई। जर्जर विद्युत तार बदलने के लिए कई बार विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया है, लेकिन तार नहीं बदले जाने से हादसे हो रहे हैं।
आटो की टक्कर से महिला घायल
जमानियां बाजार कर घर जा रही दुरहिया गांव निवासी अफसाना खातून (40) को तहसील मुख्यालय स्थित आटो स्टैंड के पास तेज रफ्तार आटो ने पीछे से टक्कर मार दी। इससे वह घायल हो गई। वहां मौजूद लोगों ने घायल महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के लिए भर्ती कराया और आटो चालक को पुलिस कोतवाली लेकर पहुंची। स्वजन भी घटना की जानकारी पाकर अस्पताल पहुंचे।