गाजीपुर के दो सौ छात्र-छात्राओं को मिला मुफ्त टैबलेट
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की जंयती के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शनिवार को इकाना स्टेडियम लखनऊ में किए गए मुफ्त टैबलेट व स्मार्ट फोन वितरण का लाभ जिले के भी दो सौ छात्र-छात्राओं को मिला। हाथ में लैपटाप व टैबलेट आने के बाद छात्र-छात्राओं के खुशी का ठिकाना नहीं था। लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एलइडी के माध्यम से जनपद के समारोह स्थल पर भी दिखाया गया।
इसके साथ पीजी कालेज, स्वामी सहजानंद पीजी कालेज व राजकीय बालिका इंटर कालेज में भी कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया। टैबलेट वितरण देखकर छात्र-छात्राओं में जोश के साथ उम्मीदें भी बढ़ गईं। कार्यक्रम के दौरान पीजी कालेज के प्राचार्य प्रोफेसर डा. आरपी पांडेय चीफ प्राक्टर डा. दिनेश सिंह, डा. एसडी सिंह परिहार, टैबलेट एवं स्मार्ट फोन वितरण समिति के संयोजक डा. सत्येंद्र नाथ सिंह, डा. अमित प्रताप, डा. मनोज मिश्र, डा. दिनेश सिंह, स्वामी सहजानंद के प्रोफेसर डा. बीके राय आदि रहे।
अटल बिहारी वाजपेई को किया याद
गाजीपुर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भी लैपटाप व टैबलेट वितरण कार्यक्रम के सजीव प्रसारण छात्राओं के मध्य किया गया एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जयंती मनाई गई। इस अवसर मालवीय जी को भी याद किया गया। प्राचार्य डा. सविता भारद्वाज ने पूर्व प्रधानमंत्री को भारतीय राजनीति का अजातशत्रु एवं गंगा जमुनी संस्कृति का प्रतीक बताया। डा. अकबरे आजम, कार्यालय अधीक्षक राधेश्याम सिंह कुशवाहा, डा. शिवकुमार, डा. दीप्ति सिंह, डा. सारिका सिंह, डा. पीयूष सिंह, डा. संतन कुमार राम एवं महाविद्यालय की छात्राएं एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे। संचालन डा. निरंजन यादव ने किया।