Ghazipur News : भाजपा सरकार को सत्ता से बाहर करना मेरी प्राथमिकता - नेता जी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. देश के संविधान, लोकतंत्र, सामाजिक न्याय और समाजवादी मूल्यों की रक्षा के लिए और देश और प्रदेश से साम्प्रदायिक, तानाशाही, झूठी और जुमलेबाज भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए गोंडवाना गणतंत्र पार्टी समाजवादी पार्टी के सहयोग में उनके साथ खड़ी है।
भाजपा सरकार से प्रदेशवासियों को मुक्ति दिलाना और प्रदेश से भाजपा सरकार को उखाड़ फेंककर समाजवादी सरकार बनाना ही हमारा भी है संकल्प। उन्होंने भाजपा सरकार की जमकर खिंचाई करते हुए कहा कि भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से देशवासी त्राहि त्राहि कर रहे हैं। लगातार बढ़ती मंहगाई से गरीबो का जीना मुहाल हो गया है।
उन्होंने भाजपा सरकार झूठ का पर्याय बताते हुए कहा कि जनता की मूलभूत समस्याओं से इस सरकार का कुछ भी लेना देना नहीं है । यह केवल जनता के सामने झूठ परोसने का काम कर रही है । उन्होंने कहा कि झूठ ही भाजपा का आधार है । 15-15 लाख रूपये हर देशवासी के खाते में भेजने का मोदी सरकार का वादा देश के गरीबों के साथ बहुत ही भद्दा मजाक था। उन्होंने कहा कि भाजपा का राष्ट्रवाद झूठा है। राष्ट्र की सम्पत्ति को बेचने वाला राष्ट्रवादी नहीं बल्कि राष्ट्रविरोधी होता है ।
उन्होंने कहा कि इस सरकार का गरीबों की समस्याओं से कुछ भी लेना देना नहीं है। यह सरकार केवल राष्ट्र की सम्पत्ति को बेचकर पूंजीपतियों और अपनी तिजोरी भरने का काम कर रही है। यह बात विभिन्न जनपदों से होते हुए “समाजवादी सरकार बनायें गोंडवाना जनसंदेश यात्रा ” का नेतृत्व कर रहे गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामनाथ गोड़ ने समाजवादी पार्टी कार्यालय समता भवन पर अपने स्वागत के दौरान कही।
समाजवादी पार्टी के कार्यालय समता भवन पर पहुंचने पर जिलाध्यक्ष रामधारी यादव के नेतृत्व में इस यात्रा में शामिल गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के सभी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया। इस यात्रा में मुख्य रूप से राष्ट्रीय महामंत्री अरविंद गोंडवाना,लोक बहादुर गोंड़गिरीश गोड़ मनोज शाह, माधुरी गोड़, सुरेश गोड़ , डा.रामवचन निषाद, राजेश गोड़ अभिषेक गोड़ मदनगोड़ शामिलथे।
समाजवादी पार्टी की तरफ से इस यात्रा का स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ नन्हकू यादव, निजामुद्दीन खां, रामवचन यादव,अरुण कुमार श्रीवास्तव, अहमर जमाल, सदानंद यादव,दिनेश यादव, संतोष यादव,रामलाल प्रजापति, उमेश गोड़,गिरीश गोड़, रविन्द्र प्रताप यादव, अमित ठाकुर, अक्षय कन्नौजिया,सदानंद कन्नौजिया,चन्द्रेश्वर महादेव, राजेंद्र यादव, रमेश यादव, अनिल यादव,वंशबहादुर कुशवाहा, हरवंश यादव,रामनगीना यादव, ग्यासुद्दीन अहमद, छन्नू यादव आदि मौजूद थे.