Ghazipur News : कोरोना मरीज मिलने के बाद, जागरूकता वाहन को झंडी दिखाकर किया रवाना
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जमानियां कस्बा बाजार में कोरोना मरीज पाए जाने से स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सतर्क हो गया है। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को इससे बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर से द-एशिया फाउंडेशन एनजीओ के कोरोना जागरुकता वाहन को केंद्र प्रभारी डा. रविरंजन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
डा. रवि रंजन ने बताया कि कोरोना जागरुकता वाहन कस्बा बाजार के विभिन्न मोहल्ला सहित ग्रामीण इलाकों में जाकर कोरोना से बचाव की जानकारियां देकर लोगों को जागरूक करेगा। जागरुकता अभियान में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी भी लगाए गए हैं।
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सामाजिक दूरी, मास्क व बार बार साबुन से हाथ धोने या हैंड सैनिटाइजर का प्रयोग करें और कोरोना संक्रमण से बचाव करें। थोड़ी से असावधानी जान पर भारी पड़ सकती है। इस लिए सभी लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। बुखार,खांसी होने पर तत्काल स्वास्थ्य केंद्र पर संपर्क कर दवा लें।