Ghazipur News : गाजीपुर में शराब तस्करी रोकने को बिहार पुलिस कर रही रिवर पेट्रोलिग
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले की सीमा से सटे बिहार के बक्सर जनपद में शराब तस्करी पर पूर्ण रूप से रोक लगा पाना बिहार पुलिस के लिए कड़ी चुनौती है। इसको देखते हुए बिहार पुलिस द्वारा घंटों रिवर पेट्रोलिग करते हुए यूपी-बिहार सीमा क्षेत्र का निरीक्षण किया जा रहा है। इस दौरान गंगा में चल रही नावों की जांच भी की जा रही है।
बक्सर के सदर पुलिस निरीक्षक मुकेश कुमार के साथ नगर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकर और पुलिस टीम ने रविवार को घंटों पेट्रोलिग करते हुए गंगा में चल रही नावों को रोककर जांच की। हालांकि, इस दौरान बिहार पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है। बिहार प्रांत में शराबबंदी होने के बाद एक तरफ जहां बिहार पुलिस की चुनौतियां बढ़ गई हैं तो दूसरी तरफ जिम्मेदारी भी बढ़ती जा रही है।
इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सख्त निर्देश के बाद यूपी से बिहार में शराब तस्करी रोकने की दिशा में बिहार पुलिस दिनरात एक कर लगातार लगी है। दरअसल, गाजीपुर का काफी लंबा भाग सीमावर्ती बिहार से जुड़े होने के साथ ही बीच में गंगा एवं कर्मनाशा नदी है।
यूपी-बिहार को जोड़ने वाले सभी पुलों पर पुलिस की दिनरात हो रही निगरानी के कारण अब तस्करों द्वारा गंगा एवं कर्मनाशा नदी के रास्ते धड़ल्ले से शराब की तस्करी कर रहे हैं। इसको देखते हुए अब जिले की सीमा से सटे बक्सर पुलिस द्वारा गंगा व कर्मनाशा नदी में भी लगातार पेट्रोलिग करते हुए शराब तस्करों पर निगाह रखी जा रही है। इसके लिए बक्सर पुलिस जिले से लगने वाली सभी सीमाओं पर निगरानी बढ़ा दी है।