Today Breaking News

सारनाथ एक्सप्रेस में NCB ने पकड़ा 2.50 लाख का गांजा - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. अरुणांचल प्रदेश से गाजीपुर और आजमगढ़ में बड़े पैमाने पर गांजे की सप्लाई करने वाले तीन तस्करों को गुरुवार शाम नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो लखनऊ की टीम ने दबोच लिया। छपरा जक्शन दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस में गांजा तस्करी का इनपुट पाकर एनसीबी लखनऊ की टीम ने गाजीपुर में ट्रेन खंगाली। आरपीएफ और एनसीबी ने अलग-अलग बोगी में तीन सीटों पर रिजर्वेशन कराकर गांजा ले जा रह तस्करों को पकड़ लिया। उनके कब्जे से चार बंडलों में लगभग 40 किलो गांजा बरामद किया। इसकी कीमत लगभग 2.50 लाख रुपये आंकी गई है। अब एनसीबी यूपी में गांजा तस्करी के रैकेट को खंगालने में जुटी है।

छपरा जक्शन से चलकर दुर्ग जाने वाली सारनाथ एक्सप्रेस में गुरुवार को एनसीबी की टीम ने छापेमारी की। आरपीएफ की टीम के साथ संयुक्त अभियान में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने ट्रेन को रुकवाकर तलाश शुरू की और सूचना के आधार पर संदिग्धों को तलाशा। ट्रेन के कोच संख्या एसटू में सफर करने वाले एक यात्री से पूछताछ की तो सवालों से इनकार करने लगा। उसका साथी भी दूसरी सीट पर था एनसीबी की टीम को देखकर भागने लगा। 

इसके बाद दोनों को हिरासत में लिया और पूछताछ के बाद दूसरे कोच से तीसरे साथी को भी दबोच लिया। तीनों संदिग्ध के पास से 4 बंडलों को बरामद किया, जिसमें 40 किलो गांजा पाया गया। आरपीएफ पोस्ट पर पूछताछ में पता चला कि सभी असम के रहने वाले हैं और अरुणांचल से गांजा के बंडल लेकर आजमगढ़ और गाजीपुर में सप्लाई देनी है। 

उनके पास से बरामद नंबर पर फोन करने पर लोकेशन आजमगढ़ का मिला, टीम ने दबिश दी लेकिन सरगना मौके से फरार हो गया। गिरफ्तार आरेापी असम के रोहता, जनपद उदालगुडी निवासी मंगला दास पुत्र शंकर दास, डेमू दैमेरी पुत्र लोमडु और थाना पनेरी निवासी विजय कुमार अग्रवाल पुत्र केदार मल अग्रवाल को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया।

आरपीएफ इंस्पेक्टर उदय कुमार ने एनसीबी की तहरीर पर पोस्ट की जीडी में मुकदमा दर्ज किया और चार बंडल में कुल गांजा 39.700 किलो पाया। बरामद माल की कीमत लगभग 2.5 लाख हजार रुपये बतायी जा रही है। हालांकि तस्करों की माने तो बाजार में यह छह लाख रुपये तक बिकता। कार्रवाई के दौरान टीम में गाजीपुर सिटी के प्रभारी निरीक्षक उदय राज, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो लखनऊ के आईओ कौशलेंद्र मिश्रा, सर्विलेंस असिस्टेंट विवेक कुमार, उप निरीक्षक कमलेश सिंह सतीश कुमार सिंह प्रमोद कुमार पाठक, के साथ नारकोटिक्स विभाग के राकेश कुमार बृजेश कुमार आदि शामिल रहे।

'