हत्या कर विवाहिता के शव को गंगा में फेंका, परिवार के सभी सदस्य घर छोड़कर फरार - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के भांवरकोल थाना क्षेत्र के जगदीशपुर निवासी गुड्डन देवी (30) की हत्या कर उसके ससुराल वालों ने शव को गंगा में फेंक दिया। घटना को अंजाम देने के बाद परिवार के सभी सदस्य घर छोड़कर फरार हो गए। गुड्डन के पिता की तहरीर पर पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद गोताखारों की मदद से वीरपुर गंगा घाट से शव को बरामद किया। शव को पत्थर से बांधकर फेंका गया था। आरोपितों की तलाश में पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है। घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा चल रही है।
बलिया जिले के नरहीं थाना क्षेत्र के मेड़वरा कला निवासी सुरेंद्र कुमार सिंह ने अपनी पुत्री गुड्डन की शादी करीब 10 साल पहले जगदीशपुर में चतुरी सिंह के पुत्र नीरज सिंह के साथ की थी। लगभग चार वर्ष पूर्व नीरज की सड़क हादसे में मौत हो गई। गुड्डन अपने दो पुत्रियों अनन्या (8), आदित्या कुमारी (6) एवं पुत्र अनुज कुमार (4) के साथ परिवार में ही रहती थी। सोमवार को गुड्डन के जेठ महिपाल सिंह ने पिता सुरेद्र को काल कर बताया कि गुड्डन की मृत्यु हो गई है। इस पर सुरेंद्र रात में ही जगदीशपुर पहुंच गए।
वहां उन्हें न तो ससुराल के लोग मिले और न ही गुड्डन का शव। इस पर तत्काल वह थाने गए और पूरी घटना बताने के साथ ही हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। इस पर पुलिस सक्रिय हुई और शव की तलाश शुरू कर दी। रातभर पुलिस इधर-उधर घूमी, लेकिन सफलता नहीं मिली। कुछ लोगों से पूछताछ पर पता चला कि शव को वीरपुर के पास गंगा में फेंका गया है। मंगलवार को गोताखारों को लेकर पुलिस वीरपुर गंगा घाट पहुंची। काफी मशक्कत के बाद दोपहर में शव बरामद हुआ, जिसे पत्थर से बांधा गया था।
मृतका गुड्डन देवी के पिता सुरेंद्र कुमार सिंह की तहरीर पर ससुराल पक्ष के 12 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला पंजीकृत कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आरोपितों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।-रामबदन सिंह, पुलिस अधीक्षक।