दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर ससुरालवालों ने रविवार को विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया। सूचना पर जब पीड़िता के पिता वहां पहुंचे तो गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने पीड़िता के पति इंद्रजीत सिंह उर्फ विक्की, देवर अभिषेक सिंह उर्फ शिवम और श्वसुर ब्रह्मानंद सिंह के विरूद्ध दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
गहमर पट्टी भैरोराय निवासी अरविद सिंह ने अपनी पुत्री चंचल सिंह का विवाह 28 जनवरी 2014 मे थाना रेवतीपुर के गांव त्रिलोकपुर में इंद्रजीत सिंह उर्फ विक्की पुत्र ब्रम्हानंद सिंह के साथ हिदू रीति रिवाज के साथ हुई थी। अपनी तहरीर में पीड़ित चंचल सिंह ने जिक्र किया कि ससुराल वालाें ने शादी के बाद से ही दहेज की खातिर उसका उत्पीड़न शुरू कर दिया और बुलेट की मांग करने लगे।
पिता ने असमर्थता जाहिर की तो उसे मार-पीटकर घर से निकाल दिया। इससे पूर्व पंचायत स्तर पर घर बसाने की कोशिश की गई, लेकिन आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आए। 11 दिसंबर शनिवार की देर शाम विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणी लाल सेन ने बताया कि तीन आरोपियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।