Today Breaking News

कई प्रमुख ट्रेनें रहेंगी निरस्त, कई के फेरे में कटौती

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. रेलवे प्रशासन से घने कोहरे व खराब मौसम में संभावित परिचालनिक कठिनाई को देखते हुए 28 फरवरी तक कई प्रमुख ट्रेनों को जहां निरस्त कर दिया है वहीं कुछ के फेरे में कटौती कर दी गई है। यह जानकारी वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने दी।

उन्होंने बताया कि छपरा से 04 दिसंबर, 2021 से 03 मार्च, 2022 तक प्रतिदिन चलने वाली 05053 छपरा-लखनऊ विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी। वहीं लखनऊ से प्रतिदिन चलने वाली 05054 लखनऊ-छपरा विशेष गाड़ी 22 फरवरी तक निरस्त रहेगी। 

छपरा से प्रतिदिन चलने वाली 05159 छपरा-दुर्ग विशेष गाड़ी प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को सप्ताह में तीन दिन निरस्त रहेगी। वहीं दुर्ग से प्रतिदिन चलने वाली 05160 दुर्ग - छपरा विशेष गाड़ी प्रत्येक सोमवार, गुरुवार एवं शनिवार को सप्ताह में तीन दिन निरस्त रहेगी। 

बताया कि जयनगर से प्रतिदिन चलने वाली 02561 जयनगर-नई दिल्ली विशेष गाड़ी गुरुवार को सप्ताह में एक दिन निरस्त रहेगी। वहीं नई दिल्ली से प्रतिदिन चलने वाली 02562 नई दिल्ली-जयनगर विशेष गाड़ी शुक्रवार को सप्ताह में एक दिन निरस्त रहेगी।

'