Today Breaking News

CDS बिपिन रावत की याद में हर आंखें नम, Ghazipur में शिक्षण संस्थाओं ने दी श्रद्धांजलि

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले में सीडीएस (CDS) बिपिन रावत के निधन से हर कोई आहत है।गाजीपुर शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह शोकसभा आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सिविल बार में अधिवक्ताओं ने शोक व्यक्त करने के बाद कार्य से विरत रहे।

शिक्षण संस्थाओं ने दी श्रद्धांजलि

खानपुर में कृतज्ञ देशवासियों ने अपने पहले सीडीएस बिपिन रावत को नम आंखों से याद किया। एनसीसी कैडेटों ने किया याद

सादात नगर सहित क्षेत्र के कई शिक्षण संस्थाओं व एनसीसी कैडेटों ने शोक संवेदना व्यक्त कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। बापू इंटर कालेज के एनसीसी के लेफ्टिनेंट उदयभान सिंह, समता पीजी कालेज के लेफ्टिनेंट अशोक कुशवाहा व समता इंटर कालेज के लेफ्टिनेंट सर्वेश यादव ने अपने-अपने विद्यालयों के सभी एनसीसी कैडोटों के साथ बिपिन रावत के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया।

मानव श्रृंखला बना बच्चों ने दी श्रद्धांजलि

कासिमाबाद में भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय शंकर राय के नेतृत्व तहसील परिसर दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से गतात्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। ब्लाक के ग्राम सभा वासुदेवपुर के प्राथमिक विद्यालय में गुरुवार को भाजपा नेता राम प्रताप सिंह पिटू एवं ग्राम प्रधान रंजित सिंह धर्मेंद्र के मौजूदगी में बच्चों द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर सीडीएस बिपिन रावत को श्रद्धांजली दी गई। ग्राम प्रधान व कासिमाबाद ब्लाक के प्रधान संघ अध्यक्ष रंजित सिंह धर्मेंद्र, शिवमुनि राजभर, अरविद सिंह आदि रहे।

असमय जाना देश को स्तब्ध कर गया

हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय जमानियां में गुरुवार को सभागार कक्ष में सीडीएस बिपिन रावत के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। प्राचार्य डा. संजीव सिंह ने कहा कि 43 साल का सेवा अनुभव रखने वाले जनरल बिपिन रावत का असमय जाना देश को स्तब्ध कर गया। श्रद्धांजलि प्रस्ताव रखते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डा. अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने कहा कि जनरल रावत ने सेना को आधुनिकीकृत कराने में सराहनीय भूमिका निभाया। रोवर्स प्रभारी डा. संजय कुमार सिंह, एनसीसी एएनओ लेफ्टिनेंट डा. अंगद प्रसाद तिवारी, डा. राकेश कुमार सिंह, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डा. अरुण कुमार आदि रहे।

रावत की बाते आज भी याद है पार्थ को

अरे, यंग्री यंग मैन आप ही हो, वाह..क्या पार्थ आप तो वास्तव मे बहुत ही हैड़सम दिखाई पड़ रहे हो। उक्त बातें आज भी क्षेत्र के मिर्जापुर गांव निवासी पार्थ को एक-एक पल याद आ रही हैं। जब वह 10 सितंबर वर्ष 2017 को वीर अब्दुल हमीद के पुण्यतिथि पर दुल्लहपुर में आए तत्कालीन थल सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत ने पार्थ को मंच पर सम्मानित करते हुए कही थी। 

दरअसल पार्थ ने अपने कई साथियों के साथ वर्ष 2016 मे गाजीपुर से राजघाट दिल्ली तक बिना रुके सबसे ज्यादा देर तक पैदल चलने का अपना नाम गिनीज बुक आफ व‌र्ल्ड रिकार्ड में दर्ज कराया था। इस पल को बताते हुए पार्थ ने बताया कि मानो अभी कल की ही बात हैं। वहीं समता कालेज ग्राउंड के सैकड़ों युवाओं ने गुरुवार की सायंकाल कैंडिल मार्च निकाल कर श्रद्धांजलि दी।

'