गाजीपुर जिला अस्पताल में शुरू हुआ ENT आपरेशन
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर राजकीय मेडिकल कालेज के शुरू होने के बाद जिला अस्पताल में चिकित्सा सुविधाएं बढ़ने लगी हैं। जिला अस्पताल में अब इएनटी का आपरेशन भी शुरू हो गया है। इएनटी विभाग में तैनात हुए डा. आनंद यादव ने पिछले सप्ताह एक युवक का टांसिल का सफल आपरेशन किया। डेढ़ वर्ष से परेशान उक्त रोगी अब स्वस्थ है।
इएनटी विभाग में काफी दिनों से चिकित्सक का पद खाली चल रहा था, जिससे रोगियों को ओपीडी सुविधा तक नहीं मिल पाती थी, आपरेशन तो दूर की बात है। ऐसे में यहां के रोगियों को गैर जनपदों में उपचार व आपरेशन के लिए जाना पड़ता था। अब जिला अस्पताल में इएनटी विभाग में चिकित्सक आ गए हैं, जिन्होंने ओपीडी संभाल लिया है।
मुहम्मदाबाद क्षेत्र के पारो लौवाडीह गांव निवासी दीपक कुमार पिछले डेढ़ वर्ष से परेशान थे। टांसिल बढ़ जाने के चलते उन्हें भोजन करने व सांस लेने में परेशानी होती थी। बीएचयू में उन्होंने काफी दिन तक उपचार कराया, लेकिन ठीक नहीं हो रहा था। चिकित्सकों ने आपरेशन के लिए कहा, लेकिन नंबर काफी दिन बाद आ रहा था। निजी अस्पतालों में काफी खर्च आ रहा था, जिसे देने में दीपक कुमार सक्षम नहीं थे।
दीपक ने राजकीय मेडिकल कालेज से संबद्ध जिला अस्पताल में इएनटी विभाग के चिकित्सक डा. आनंद यादव से संपर्क किया। उन्होंने जांच कराने के बाद दीपक का आपरेशन किया। दीपक ने बताया कि अब पहले से काफी आराम महसूस हो रहा है। मैं काफी दिन से परेशान था। डा. आनंद यादव ने बताया कि कान, नाक व गला के रोगियों का बेहतर उपचार जिला अस्पताल में हो रहा है। अब धीरे-धीरे इससे संबंधित सभी आपरेशन भी होंगे।