Today Breaking News

डीआरएम ने यार्ड का लिया जायजा, सुरक्षा की समीक्षा - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. दानापुर मंडल के डीआरएम प्रभात कुमार ने शनिवार को भदौरा से गहमर स्टेशन तक ट्राली से रेलवे ट्रैक का जायजा लिया। साथ ही दिलदारनगर रेलवे स्टेशन के डाउन लूप लाइन में बने पीक्यूआरएस यार्ड का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों को सुरक्षा को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। इसके बाद गहमर से विशेष सैलून से दानापुर के लिए रवाना हो गए।

दिलदारनगर में दानापुर मंडल के डीआरएम प्रभात कुमार ने स्थानीय रेलवे स्टेशन के डाउन लूप लाइन में बने पीक्यूआरएस यार्ड का निरीक्षण किया। रात के पहर यार्ड में समुचित प्रकाश व्यवस्था करने का निर्देश दिया। डाउन लाइन के प्लेटफार्म एक पर बने मूत्रालय में गंदगी देख काफी खिन्न हुए। डीआरएम मंडल के विभागीय अधिकारियों संग गरुण स्पेशल से डाउन लूप लाइन में पीक्यूआरएस यार्ड का निरीक्षण कर प्लेटफार्म एक पर पहुंचे। पटरी के बीच बने शायर माता मंदिर पहुंचकर सुरक्षा की जानकारी ली। आरपीएफ के सुरक्षा आयुक्त एसएन ओझा, इंजीनियरिग विभाग के सीनियर डीएन समन्वय सौरभ मिश्रा, मंडल अभियंता तृतीय स्वाति सिन्हा, गौरव कुमार, स्टेशन प्रबंधक नफीस अहमद खां, उप स्टेशन अधीक्षक जमालुद्दीन आदि थे।

पटरियों पर गस्त कर सुरक्षा को परखा

गहमर में दानापुर रेल मंडल के डीआरएम प्रभात कुमार ने इंजीनिरिग व आरपीएफ टीमों के साथ पीडीयू-बक्सर रेल लाइन पर रेलवे ट्रैक की पेट्रोलिग की। आठ किमी तक रेल ट्राली से गश्त लगाई। उन्होंने पेट्रोल मैन, की-मैन, ट्रैक-मैन व ट्रैक से जुड़े सभी ब्रांचों के अधिकारी व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। वरीय मंडल समन्वय अभियंता सौरभ मिश्रा, स्वामी राज, सहायक मंडल अभियंता राजेश मीणा, कृष्ण बिहारी तिवारी, बाल गंगाधर आदि थे।

भदौरा में डीआरएम के सैलून को घेरा

भदौरा रेलवे स्टेशन पर दानापुर रेल प्रबंधक के आने की सूचना पर स्टेशन पर कोरोना काल से पूर्व रुकने वाली ट्रेनों की समस्या से अवगत कराने पहुंचे ग्रामीणों को बिना मिले वापस लौटना पड़ा। वहीं रेल यात्री कल्याण समिति भदौरा व स्थानीय व्यापार मंडल ने डीआरएम के विशेष सैलून को घेर लिया। सैलून में उपस्थित कर्मचारियों ने समझाया कि डीआरम ओपन ठेला गाड़ी से गहमर चले गए। तब लगभग 15 मिनट बाद सैलून को स्थानीय लोगों द्वारा छोड़ा गया। रेल यात्री कल्याण समिति के महासचिव संजीव सिंह, संरक्षक सुमंत सिंह सकरवार, इम्तियाज अंसारी, धर्मेंद्र पांडेय, पंकज गुप्ता, उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता, अरविद सिंह, मंगरू वर्मा आदि थे।

'