Ghazipur News : जिलाधिकारी ने तलब की जर्जर स्कूल भवनों की सूची
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के बहिरयाबाद में शौचालय का छज्जा गिरने से बालक की मौत के बाद प्रशासन ने सख्त रूख अख्तियार किया है। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी हेमंत राव से जिले में जर्जर परिषदीय विद्यालय भवनों की सूची तलब की है, ताकि उन्हें गिराकर उनकी जगह नया भवन बनवाया जा सके।
इससे पहले विभाग ने 420 जर्जर स्कूल भवनों की सूची जारी की थी, लेकिन संबंधित अधिकारियों की लापरवाही से अभी तक उन्हें गिराया तक नहीं जा सका है, नया बनना तो दूर की बात है।
बहरियाबाद थाना क्षेत्र के सलेमपुर बघाई गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में बीते मंगलवार को शौचालय का छज्जा गिरने से पांच वर्षीय बालक आदित्य की मौत हो गई। इस मामले में सादात बीइओ सुरेंद्र प्रजापति ने तत्कालीन निर्माण प्रभारी बैजनाथ यादव पर मुकदमा दर्ज कराया।
वर्तमान प्रधानाध्यापक विरेंद्र सिंह यादव को प्रथम दृष्टया दोषी पाते हुए बीएसए हेमंत राव ने निलंबित कर दिया। घटना का कारण जर्जर भवन माना गया। डीएम ने बीएसए सहित और संबंधित अधिकारियों की बैठक बुलाई और जनपद के सभी परिषदीय विद्यालय भवनों की सूची तलब की। निर्देश दिया कि सभी जर्जर विद्यालय भवनों को चिह्नित कर नियम के अनुसार उसका निस्तारण किया जाए। उनकी जगह नया भवन बनाया जाए।
420 भवनों का अभी तक नहीं हो सका निस्तारण
कुछ महीने पहले जिला बेसिक शिक्षा विभाग ने 420 जर्जर विद्यालयों की सूची जारी की थी, जिन्हें ढहाया जाना था। उनकी जगह नए भवन बनाए जाने हैं, लेकिन टेंडर प्रक्रिया पूरी नहीं होने के कारण अभी तक ये विद्यालय गिराए नहीं जा सके हैं, जिससे प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पा रही है। इसमें 14 ऐसे विद्यालय भवन भी थे, जिनके निर्माण को अभी तक 15 वर्ष भी पूरे नहीं हुए हैं। ऐसे भवन प्रभारियों से इसकी वसूली की जानी है। : बहिरयाबाद की घटना के बाद जिलाधिकारी ने जर्जर विद्यालय भवनों को चिह्नित करने का निर्देश दिया है। इसके लिए सभी बीइओ को आदेश जारी कर दिया गया है। वह अपने शिक्षाक्षेत्र के जर्जर भवनों को चिह्नित कर शीघ्र उसकी सूची प्रेषित करेंगे।- हेमंत राव, बीएसए।