Today Breaking News

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने निकाली गाजीपुर गौरव यात्रा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से नगर में अमृत महोत्सव के तहत गौरव तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा अग्रसेन तिराहा से शुरू होकर वकील बाड़ी, तहसील मुख्यालय, हाटा रोड, केशरी मोड़, यूसुफपुर बाजार मशीनरी रोड, फाटक, फलमंडी, गल्ला मंडी, बिट्ठल चौराहा होते शहीद पार्क पर पहुंची।

समापन के मौके पर गाजीपुर विभाग संगठन मंत्री रत्नेश त्यागी ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव देश के उन सभी शहीदों की याद में मनाया जा रहा है जो आज भी आजादी के 75 वर्ष के बाद इतिहास से गायब हैं। गाजीपुर विभाग सह संयोजक सारंग राय ने अष्ट शहीदों को नमन किया। जिला सह संयोजक शिवम पांडे ने 18 अगस्त 1942 की क्रांति को नमन किया। यात्रा में सरस्वती शिशु मंदिर की छात्र-छात्राए लंबे कतार में तिरंगा लेकर वंदे मातरम् का उद्घोष करते चल रहे थे। ओपी गिरि, गणेश गुप्ता, उदयनाथ, अमित, योगेश, गोकुल सिंह, अभिषेक राय, हर्ष राय, आशुतोष उपाध्याय आदि थे। तहसील संयोजक प्रशांत राय ने आभार जताया।

'