गाजीपुर में सामूहिक विवाह में एक दूजे के हुए 495 जोड़े, व्यवस्था देख नाराज हुए मंत्री- Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर आईटीआई मैदान में बने नवीन स्टेडियम में शनिवार को आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में 495 जोड़ों की शादी विधि-विधान से कराई गई।
इसमें आठ मुस्लिम जोड़े भी शामिल रहे, जिनका निकाह उनके रीति-रिवाज के अनुसार कराया गया। मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला सहित जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह व जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया और उनके सुखद दाम्पत्य जीवन की कामना की।
सामूहिक विवाह को लेकर दि भर गहमा-गहमी बनी रही। सुबह से ही शादी कराने वाले जोड़े व उनके परिजन कार्यक्रम स्थल पर पहुचंने लगे थे। अपने-अपने ब्लाक व्यवस्था के अनुसार जोड़ों को बैठाया गया था। प्रभारी मंत्री लगभग दो बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे।
इसी के साथ 143 पिछड़ा वर्ग तथा 344 अनुसूचित जाति के जोड़े शामिल हुए। पंजीकृत 547 के जगह 495 जोड़े ही शामिल हो सके। 52 जोड़े आवेदन करने के बाद भी शामिल नहीं हुए। पहली पाली में नौ बजे से 12 बजे विकास खंड सदर, करंडा, बिरनो, मनिहारी, सैदपुर, देवकली, मुहम्मदाबाद, नगरपालिका गाजीपुर, मुहम्मदाबाद तथा नगर पंचायत सैदपुर व जंगीपुर के जोड़ों का विवाह कराया गया।
वहीं दूसरी पाली में 12.30 से 3.30 बजे तक विकास खंड कासिमाबाद, बाराचवर, भांवरकोल, जखनियां, सादात, जमानियां, भदौरा, नगर पंचायत बहादुरगंज, नगपालिका परिषद जमानियां एवं नगर पंचायत सादात के जोड़े परिणय सूत्र बंधन में बंधे। जिला समाज कल्याण अधिकारी रामनगीना यादव ने बताया कि दोनों पालियों में सकुशल विवाह कार्यक्रम संपन्न हो गया। इस दौरान वर-वधु को उपहार भी दिया गया। दोनों पक्षों के लिए नाश्ता और भोजन का भी इंतजाम किया गया था।
व्यवस्था देख नाराज हुए मंत्री
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में शुनिवार को पहुंचे जिला के प्रभारी मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला कार्यक्रम स्थल पर व्यवस्था को देखते ही नाराज हो गए। उन्होंने कहा कि यहां न तो गेट बना है और न ही व्यवस्था ठीक से की गई है। वह मंच पर बैठे भी नहीं और कुछ जोड़ों व उनके परिजनों से बातचीत कर थोड़ी देर में वहां से चले गए।