Today Breaking News

1 जनवरी से इन ट्रेनों में लगेंगे जनरल कोच, यात्रियों को सहूलियत

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. उत्तर रेलवे ने कोरोना काल के बाद पहली बार मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में बंद जनरल कोच को बहाल करने का फैसला लिया है. रेलवे प्रशासन के अनुसार 1 जनवरी 2022 से 3 जोड़ी ट्रेनों में जनरल कोच लगा दिए जाएंगे. इनमें वाराणसी से नई दिल्ली जाने वाली महामना एक्सप्रेस सुल्तानपुर से आनंद विहार जाने वाली सद्भावना एक्सप्रेस और दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन से लखनऊ जाने वाली एकात्मता एक्सप्रेस में जनरल कोच के डब्बे लगेंगे. 

जनरल कोच लगने के बाद यात्री इन ट्रेनों में सस्ते टिकट लेकर सफर कर सकेंगे. इससे कम दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत होगी. रेलवे 1 जनवरी से इन ट्रेनों के जनरल कोच में सफर करने के लिए यात्रियों को टिकट भी मुहैया कराएगा.

इस फैसले के बाद उत्तर रेलवे के 3 जोड़ी ट्रेनों में जनरल डब्बे में यात्री सफर कर सकेंगे. लेकिन उनको कोविड-19 मौका भी पालन करना होगा. इसकी जानकारी उत्तर रेलवे ने दी है. कोरोना का हाल में सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के लिए ट्रेनों में जनरल कोच को हटा दिया गया था. लेकिन अब इसे दोबारा चालू किया गया है.

लगभग 19 महीने के बाद अब एक्सप्रेस ट्रेनों में कोरोनावायरस से पहले वाली सिस्टम लागू होगी. साथ ही यात्रियों को जनरल को में सफर करने के लिए रिजर्व टिकट के परेशानी से निजात मिलेगा. अब एक कोच में 100 के बजाय डेढ़ सौ यात्री यात्रा कर पाएंगे. इससे रेलवे की आमदनी भी बढ़ेगी रेलवे ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है.

'