Today Breaking News

जौनपुर में 573 करोड़ 36 लाख की परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे गडकरी और योगी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, जौनपुर. जौनपुर के मछलीशहर नगर स्थित फौजदार इंटर कालेज के मैदान में 20 दिसंबर को केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा होगी। इसे लेकर जिला प्रशासन युद्ध स्तर पर तैयारी में जुटा हुआ है। इस दौरान दोनों नेताओं के हाथों 573 करोड़ 36 लाख की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया जाएगा। इसमें 130 करोड़ 70 लाख की परियोजनाओं का लोकार्पण व 442 करोड़ 66 लाख की परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है। दस हजार लोगों की क्षमता वाले विद्यालय के मैदान में छह हजार लोगों के बैठने व्यवस्था की जा रही है।

जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि केंद्रीय परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी 20 दिसंबर को राजकीय हेलीकाप्टर से दोपहर 11.50 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मछलीशहर बस स्टैंड पहुचेंगे। जहां 12 से एक बजे तक फौजदार इंटर कालेज मछलीशहर में नेशनल हाईवे से संबंधित विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद हेलीपैड मछलीशहर बस स्टैंड से मीरजापुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की जनसभा सोमवार को नगर स्थित फौजदार इंटर कालेज में होगी। इनके आगमन को लेकर शनिवार को पूरे दिन तैयारियां जोरों पर चलती रहीं। मुख्यमंत्री जिस रास्ते से सभास्थल तक जाएंगे उसके निर्माण, साफ-सफाई और सुंदरीकरण का काम तेजी से चल रहा है। 

दोपहर 12 बजे योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जनसभा को संबोधित करने के साथ ही विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण भी करेंगे। मुख्यमंत्री रोडवेज बस स्टैंड में हेलीकाप्टर से उतरने के बाद सड़क मार्ग से बिहारी महिला महाविद्यालय परिसर से होकर सभास्थल पर पहुचेंगे। 

उक्त रास्ते को व्यवस्थित रूप देने का कार्य पूरा किया जा रहा है। रास्ते में पड़ने वाले प्राथमिक विद्यालय का भी सुंदरीकरण किया जा रहा है। सभास्थल पर साफ-सफाई के साथ ही मंच को तैयार करने का काम तेजी से चल रहा है। सभास्थल पर मैट और कुर्सियां लगाई जा रही हैं। शनिवार को सीआरओ रजनीश राय और उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह ने मौके पर पहुंच कर तैयारियों के प्रगति की समीक्षा की तथा कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिया।

'