Today Breaking News

कल से इन आठ ट्रेनों में जनरल टिकट पर कर सकेंगे सफर, देखें लिस्ट

गाजीपुर न्यूज़ टीम,  लखनऊ. दैनिक रेल यात्रियों के लिए राहत की खबर है। एक जनवरी से अरक्षित ट्रेनों में अनारक्षित टिकट पर यात्री सफर कर सकेंगे। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन एक जनवरी से आठ जोड़ी ट्रेनों के 44 जनरल कोच को बहाल करते हुए अनारक्षित कोच में तब्दील कर दिया है। ऐसे में यात्री आठ जोड़ी ट्रेनों में जनरल का टिकट लेकर सफर कर सकेंगे। 

कोरोना काल के 20 महीने बाद अरक्षित कोच वाली ट्रेन को जनरल कोच में बहाल करके चलाई जाएगी। पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से 16 ट्रेनों के भेजे गए प्रस्ताव को बोर्ड ने मंजूरी दे दी है। आठ जोड़ी ट्रेनों के जनरल कोच में करीब दस हजार दैनिक यात्रियों को राहत मिलेगी। इससे यात्रियों का सफर भी सस्ता हो जाएगा। अभी तक यात्री जनरल बोगी में आरक्षण कराकर महंगे में सफर करते थे।   

ट्रेनों की लिस्ट

-गोमतीनगर-छपरा कचेहरी-गोमतीनगर

-गोरखपुर-लखनऊ जंक्शन-गोरखपुर

-वाराणसी सिटी-लखनऊ जंक्शन-वाराणसी सिटी 

-गोरखपुर-मैलानी-गोरखपुर

-लखनऊ-काठगोदाम-लखनऊ

-छपरा-लखनऊ जंक्शन-छपरा

-गोरखपुर-ऐशबाग-गोरखपुर

-फर्ररूखाबाद-छपरा-फर्ररूखाबाद वाया लखनऊ

एक से नेपा नगर में मुंबई की ट्रेन का होगा ठहराव

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन नंबर अप और डाउन 22538/22537 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस का नेपानगर स्टेशन पर एक जनवरी से 30 जून 2022 तक ठहराव करने का निर्णय लिया है। 

पूर्वोत्तर रेलवे सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि कोविड के दौरान ट्रेनों को आरक्षित करके चलाया जा रहा था। रेलवे बोर्ड के निर्देश पर लखनऊ मंडल की आठ जोड़ी ट्रेनों में एक जनवरी से जनरल कोच में दैनिक यात्री जनरल के टिकट लेकर सफर कर सकेंगे।

'