Today Breaking News

एक कार के 23 खरीदार, 7 लाख रुपए की कार के वसूल लिए 70 लाख, पटना से देवरिया तक लगी रेस

गाजीपुर न्यूज़ टीम, पटना/देवरिया. एक कार के 23 खरीदार। टाटा कंपनी की टियागो कार की एक्‍स शोरूम कीमत पटना में पांच से सात लाख के बीच है। पटना में इस कार के टाॅप माडल की आन रोड कीमत (सभी टैक्‍स और इंश्‍योरेंस का खर्च जोड़कर) करीब आठ लाख रुपए है। ये तो हुई शोरूम से ली गई नई कार की बात, लेकिन पटना में इसी कार का एक पुराना माडल 70 लाख रुपए में बिक गया। पटना की इस कार की अनोखी कहानी का पर्दाफाश यूपी के शहर देवरिया में जाकर हुआ। यह पूरा मामला विश्‍वाघात और ठगी की नजीर है।


उत्तर प्रदेश के बिहार से लगते शहर देवरिया में सदर कोतवाली पुलिस ने शनिवार की रात एक टाटा टियागो कार के ड्राइवर को गिरफ्तार किया। यह कार बिहार की राजधानी पटना के मालसलामी थाना क्षेत्र से चोरी हुई थी। कार को चुराने वाला कोई और नहीं, बल्कि इसका ड्राइवर ही था। दरअसल, यह कार मालसलामी थाना क्षेत्र के मारूफगंज निवासी सन्‍नी पांडेय की थी। उनके घर में पार्किंग के लायक जगह नहीं होने के कारण यह कार ड्राइवर के पास ही रहती थी। कार को इसी मुहल्‍ले का शशिभूषण उर्फ वीरू चलाता था। वह कार को अपने घर में खड़ा करता था और जरूरत पड़ने पर मालिक के पास लेकर जाता था।

बताया जा रहा है कि 28 नवंबर को कार मालिक ने अपने ड्राइवर को ढूंढा तो उसका कुछ पता नहीं चला। वे उसे ढूंढते हुए उसके घर तक पहुंच गए, लेकिन वह घर पर भी नहीं मिला। कार भी घर पर मौजूद नहीं थी। ड्राइवर का मोबाइल भी बंद बता रहा था। कार मालिक ने अपनी कार और ड्राइवर को काफी खोजा। कुछ पता नहीं चलने पर उन्‍होंने इसकी सूचना थाने को दी।

बताया जा रहा है कि इस पुरानी कार को बेचने के लिए कार के ड्राइवर ने 23 लोगों से सौदा कर लिया। उसने इन लोगों ने अलग-अलग करीब 70 लाख रुपए वसूल कर लिए, लेकिन कार किसी को नहीं दी। इस बीच कार के लिए पैसे देने वाले लोगों ने कार मालिक को ढूंढ निकाला। कार खरीदने के लिए पैसा देने वाले कई लोग कार मालिक के घर पहुंच गए। ये सभी लोग कार और ड्राइवर को ढूंढते हुए देवरिया पहुंचे। यहां कार के साथ ही ड्राइवर भी मिल गया। देवरिया कोतवाली थाने के प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सिंह ने बताया कि गाड़ी को सीज कर लिया गया है।

'