Today Breaking News

गाजीपुर में मिले दुर्लभ प्रजाति के चार सफेद उल्लू, देखने वालों की लगी भीड़

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में बुधवार की दोपहर बारह बजे विलुप्त हो रही दुर्लभ प्रजाति के उल्लू के चार बच्चे मिले। पशुपालन विभाग की टीम ने मेडिकल के बाद उन्हें वन विभाग को सुपुर्द कर दिया। जमानियां स्टेशन बाजार बरेसर नहर पुलिया के पास विलुप्त हो रहे दुर्लभ प्रजाति के सफेद उल्लू के चार बच्चे मिले।

कुत्ते उन पर झपटने के लिए दौड़े लेकिन लोगों ने भगाकर इनकी जान बचाई। उन्हें देखने के लिए भीड़ जुट गए। इसके बाद नगर स्थित पशुपालन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई। पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. संतोष कुमार एवं पैरावेट रामानुज ने उल्लू के बच्चों का परीक्षण किया। इसके बाद उन्हें पशु चिकित्सालय ले गए।

पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. संतोष कुमार ने बताया कि सफेद उल्लू के बच्चे दुर्लभ प्रजाति के हैं। इनके यहां मिलने का मतलब है कि यहां का माहौल और जलवायु इनके माकूल है। बताया कि परीक्षण में सभी उल्लू स्वस्थ पाए गए हैं। इन्हें वन विभाग को सुपुर्द कर दिया गया है।

 
 '