Today Breaking News

कोहरे ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार, यहां देखें कौन सी ट्रेन कितनी देरी से चल रही

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. सर्दी की शुरुआत होते ही ट्रेनों की रफ्तार भी धीमी होने लगी है। सुबह शाम को आउटर में गिरने वाले कोहरे से ट्रेनें लेट होना शुरू हो गया है। 

एक दिसम्बर से जहां रेलवे ने बरेली जंक्शन से चलने व गुजरने वाली 38 ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। वहीं मंगलवार को आधा दर्जन ट्रेनें घंटों देरी से पहुंची। जंक्शन पर ट्रेन का इंतजार करते हुए यात्री पूछताछ काउंटर पर ट्रेन के आने की बारबार जानकारी लेते दिखे।

14673 शहीद एक्सप्रेस एक घंटा, 12371 हावड़ा-बीकानेर एक्सप्रेस 56 मिनट,19602 न्यू जलपाईगुड़ी-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस दो घंटा छह मिनट, 12203 सहरसा-अमृतसर गरीबरथ एक्सप्रेस 52 मिनट, 13307 गंगा सतलुज एक्सप्रेस एक घंटा, 13009 दून एक्सप्रेस दो घंटे, 15001 मुजफ्फरपुर-देहरादून एक्सप्रेस एक घंटा दो मिनट की देरी से पहुंची। 

इसके अलावा भी काफी संख्या में ट्रेनें लेट चल रही थीं। ट्रेनें लेट होने की वजह से यात्री ट्वीटर पर अधिकारियों से शिकायत कर रहे हैं। क्योंकि उन्हे अपने गंतव्य तक पहुंचने में देरी हो रही है।

'