वाहन से पास लेने को लेकर मारपीट, सात लोग हुए घायल - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सुहवल क्षेत्र के कालूपुर त्रिमुहानी के पास बृहस्पतिवार की सुबह करीब नौ बजे चंदौली से गाजीपुर आ रही जनसंख्या समाधान यात्रा में शामिल वाहनों से पास लेने को लेकर एक व्यक्ति से कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। इस दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने यात्रा में शामिल वाहनों में तोड़फोड़ शुरू कर दी। इस दौरान पांच लक्जरी वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं यात्रा में शामिल फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित छह और दूसरे पक्ष से एक लोग व्यक्ति घायल हो गया।
घटना से नाराज जनसंख्या यात्रा में शामिल पदाधिकारियों ने सुबह साढ़े नौ बजे घटना स्थल पर जाम लगाकर कार्रवाई की मांग की। मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह और और एडीएम ने लोगों को समझा-बुझाकर पांच घंटे ढाई बजे जाम समाप्त कराया। साथ ही फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने 12 अज्ञात और दूसरे पक्ष से घायल व्यक्ति ने फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित पांच के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस दोनों पक्षों से तहरीर लेकर मामले की जांच कर रही है।
जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी के नेतृत्व में गाजियाबाद से बीते चार दिसंबर को जनसंख्या समाधान यात्रा प्रदेश के 66 जिले के लिए निकली थी। चंदौली से यात्रा गाजीपुर मुख्यालय की ओर जा रही थी। इधर मेदिनीपुर गांव निवासी अखंड प्रताप सिंह उर्फ चिंटू अपने वाहन से गाजीपुर की ओर से जा रहे थे। कालूपुर तिराहे के पास जनसंख्या यात्रा में चल रहे वाहन से पास लेने का प्रयास करने लगे। वाहनों के पास को लेकर कहासुनी के साथ मारपीट शुरू हो गई।
आरोप है कि गांव के कुछ युवक वहां पहुंचे तो यात्रा में शामिल लोग उनसे भी भिड़ गए। देखते ही देखते ग्रामीण आक्रोशित हो गए और यात्रा में शामिल वाहनों में जमकर तोड़फोड़ शुरू कर दी। इससे राहगीरों में अफरातफरी मच गई। इस घटना में यात्रा में शामिल करीब पांच लक्जरी वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। जबकि फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी, राष्ट्रीय संयोजक ममता सहगल, प्रदेश अध्यक्ष गजेंद्र सिंह नीलकंठ, रविंद्र गुर्जर, पवन तोमर, सरदार योगेंद्र सिंह अरोड़ा और दूसरे पक्ष से अखंड सिंह उर्फ चिंटू निवासी मेदिनीपुर घायल हो गए।
घटना से आक्रोशित यात्रा में शामिल लोग कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क पर वाहनों को खड़ा कर सुबह साढ़े नौ बजे जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह, एडीएम, सीओ सीटी ओजस्वी चावला, सुहवल प्रभारी निरीक्षक पवन उपाध्याय, एलआईयू, क्यूआरटी और कईथानों की पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। काफी समझाने-बुझाने एवं कार्यवाई के आश्वासन के दोपहर करीब 2.30 बजे पांच घटे बाद धरना समाप्त हुआ। तब जाकर मार्ग के दोनों तरफ लगा जाम समाप्त हुआ। यात्रा में शामिल फाउंडेशन राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी ने 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ और मेदिनीपुर निवासी घायल अखंड प्रताप सिंह उर्फ चिंटू ने फाउंडेशन ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी समेत पांच लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
एंबुलेंस से पहुंचे डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी
सुहवल में जनसंख्या समाधान यात्रा पर हुए हमले के बाद घायल सड़क पर ही बैठ गए और कार्रवाई की मांग करने लगे। पुलिस उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाने का प्रयास करने लगी, लेकिन बात नहीं बनी। इस पर एंबुलेंस से पहुंचे चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों ने धरना स्थल पर पहुंचकर ही उनका उपचार किया।
यात्रा का मुख्य उद्देश्य बढ़ती जनसंख्या पर नियंत्रण के लिए लोगों में जागरूकता पैदा करना है। इसका समापन 28 दिसंबर को अयोध्या में होना है। सपा की ओर से सुनियोजित तरीके से हमला कराया गया। सपा का झंडा लगाए वाहन से आए लोगों ने लाठी डंडा और ईट- पत्थर से हमला किया है। वजह सपा को जनसंख्या नियंत्रण कानून बिल रास नहीं आ रही है। इस कारण खुन्नस खाए सपा नेताओं के इशारे पर यह सुनियोजित हमला काफिले पर किया गया। - अनिल चौधरी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जनसंख्या समाधान फाउंडेशन
गाजीपुर जा रहे थे। इस दौरान यात्रा में शामिल लोगों की ओर से मार्ग पर बेतरतीब तरीके से वाहन खड़ा किया गया था। इसके कारण जाम लग गया, वाहन को बीच मार्ग से हटा किनारे खड़ा करने को कहा गया। इसी पर अचानक यात्रा में शामिल लोगों ने बेबजह मारने-पीटने के साथ वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया। - अखंड प्रताप उर्फ चिंटू, घायल मेदिनीपुर
तोड़फोड़ एवं मारपीट के मामले में दोनों तरफ से तहरीर मिली है। इसकी छानबीन की जा रही है। घायलों का इलाज जिला चिकित्सालय में कराया जा रहा है। - रामबदन सिंह, एसपी गाजीपुर