विधान सभा चुनाव को लेकर कर्मचारियों की फीडिंग जारी - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. डीएम के निर्देश पर विभाग के कर्मचारियों की निर्धारित प्रारूप पर सूची फीडिंग शुरू कर दी है। महाविद्यालय में शिक्षण एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की वर्गवार फीडिंग की जा रहीं है। महाविद्यालय में करीब कुल शिक्षक एवं कर्मचारियों की संख्या दो सौ के करीब है। इसमें महिला कर्मचारी व शिक्षक भी शामिल है। स्थापना अनुभाग द्वारा प्राथमिकता पर फीडिंग का कार्य किया जा रहा है।
फीडिंग यूपीसीईओं की वेबसाइट पर एनआईसी से प्राप्त लागइन व पासवर्ड का इस्तेमाल करना है। इसमे संविदा एवं आउटसोर्सिग मैन पावर की भी फीडिग करना है। उन्होने कहा कि 31 मार्च 2022 तक अधिवर्षता आयु पूर्ण करने वाले कर्मचारियो की फीडिग नही करना है। शिक्षा, पंचायती राज विभाग एवं अन्य विभाग जिनके कर्मचारी फील्ड मे कार्यरत है, उनकी भी फीडिंग करना है।
परन्तु उनके कार्यरत स्थल का नाम अंकित करना आवश्यक होगा। अतिरिक्त चार्ज वाले अधिकारी/कर्मचारी की सिर्फ एक हीं जगह फीडिंग होगी। उन्होने बताया कि आवश्यक सेवाओं वाले कर्मचारियो की भी ड्यूटी फीड की जायेगी। इसी क्रम में जनपद के पीजी के प्रचार्य डा. राघवेंद्र कुमार पांडे ने बताया कि महाविद्यालय के सभी कर्मचारियों की फीडिंग शासनादेश अनुरूप की जा रहीं है। नियत समय के अंदर फीडिंग का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।