जमीन धसने से दहशत में किसान- Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. मरदह थाना के कोड़री गांव के सागर पोखरे के पास स्थित सिवान में केंद्रीय भूगर्भ विभाग द्वारा बोरिग कर छोड़े गए स्थान पर काफी गहराई में नीचे जमीन धसने से बड़ा गढ्ढा बन गया है।
जिससे ग्रामीणों में भय वयाप्त है। दो साल पूर्व केंद्रीय भूगर्भ विभाग द्वारा उस स्थान पर बोरिग करवायी जा रही थी लेकिन बोरिग सफल न होने पर पुनः दूसरे स्थान पर बोरिग करायी गयी थी ।
इस समय सिवान के तरफ गए किसी ग्रामीण द्वारा इस स्थान पर काफी गहराई तक जमीन धसने की बात देखी तो अन्य ग्रामीणों को जानकारी दी। जमीन धसने की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गयी। कोड़री गांव के ग्राम प्रधान जगनरायन यादव ने बताया कि जमीन धसने के स्थान के बगल से होकर ग्रामीण आवागमन करते है।
गड्ढे की परिधि में दूरी तक जमीन धस गयी है जिसका दायरा लगातार बढ़ रहा है जिससे कभी भी कोई हादसा हो सकता है। जमीन धसने की सूचना सम्बंधित उच्चाधिकारीयो को दी गयी है।