Today Breaking News

e-Shram Card: अगर योगी सरकार से पाना है 500 रुपये महीना तो अभी करें ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार मार्च 2022 तक असंगठित क्षेत्र के 3 करोड़ से अधिक मजदूरों को 500-500 रुपये उनके बैंक खातों में भेजेगी। अगर आपके पास e-Shram कार्ड है और उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं तो आप भी इस रकम के हकदार हो सकते हैं और अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है तो जल्द करा लें। 

बता दें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने असंगठित क्षेत्र के करीब ढाई करोड़ मजदूरों और करीब 60 लाख पंजीकृत मजदूरों को दिसंबर माह से मार्च तक पांच सौ प्रति माह देने की घोषणा की है। बता दें सीएम योगी आदित्यनाथ की इस घोषणा के बाद  पिछले दो दिन में ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने वाले श्रमिकों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। शुक्रवार तक यूपी के 25691084 श्रमिकों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था। सोमवार सुबह 7:50 बजे तक इनकी संख्या बढ़कर अब 2,76,23,140 हो गई है।

रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी दस्तावेज

 • आधार संख्या

 • मोबाइल नंबर जो आधार से जुड़ा हो 

बैंक खाता 

यदि किसी कामगार के पास आधार लिंक मोबाइल नंबर नहीं है, तो वह निकटतम सीएससी पर जा सकता/सकती है और बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के माध्यम से पंजीकरण कर सकता/सकती है।

आप सीधे हेल्पडेस्क नंबर पर कॉल कर सकते हैं, अपने क्रेडेंशियल्स की पुष्टि करने के बाद, eSHRAM पोर्टल पर आपका मोबाइल नंबर अपडेट हो जाएगा। वैकल्पिक रूप से, आप मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए eSHRAM पोर्टल या निकटतम CSC/SSK's केंद्र पर भी जा सकते हैं।

इन बातों का ध्यान रखें:  ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने से पहले कुछ बातों का ध्यान भी रखना होगा। मसलन, कामगार की उम्र 16 से ऊपर और 60 साल से नीचे होनी चाहिए। इसके अलावा कामगार इनकम टैक्स का भुगतान न करता हो। मतलब ये कि अगर कामगार टैक्सपेयर है तो वो पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन का हकदार नहीं है। वहीं, कामगार ईपीएफओ और ईएसआईसी का सदस्य है तो भी वह पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं करा सकता है। 

यूपी में जिन लोगों के पास ई-श्रम कार्ड (e-Shram) है, उनमें सबसे अधिक 13388542 करोड़ श्रमिक कृषि क्षेत्र से जुड़े हैं। ई-श्रम पोर्टल पर दिए गए आंकड़ों के मुताबिक दूसरे नंबर पर हाउहोल्ड वर्कर हैं, जिनकी संख्या 4340111 है। वहीं, निर्माण क्षेत्र में लगे श्रमिकों की संख्या 2573740 है। बता दें देश में करीब 38 करोड़ श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन ई-श्रम पोर्टल पर करने का लक्ष्य है। इनमें से अबतक 12.30 करोड़ से अधिक श्रमिक रजस्टर्ड हो चुके हैं।

ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने वाले यूपी के श्रमिकों की बात करें तो इसमें पूर्वांचल वाले सबसे आगे हैं। अबतक कुशीनगर इसमें टॉप पर है। कुशीनगर के बाद महराजगंज, गोरखपुर, बहराइच, सिद्धार्थनगर और गोंडा का जिले का नाम है। कुशीनगर जिले के 933575 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है तो महराजगंज के 896869 श्रमिकों ने। वहीं, गोरखपुर के 825482 और बहराइच से 658689 श्रमिक पंजिकृत  हैं।

रजिस्ट्रेशन कराने में महिलाएं आगे

उत्तर प्रदेश की महिलाएं ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने में पुरुषों के मुकाबले काफी आगे हैं। ई-श्रम पोर्टल पर 16 दिसंबर 2021 तक के दिए गए आंकड़ों के मुताबिक ई-श्रम कार्ड हासिल करने वाली महिलाओं की संख्या 51.17 फीसद है तो पुरुषों की 48.83 फीसद। अगर आयुवर्ग की बात करें तो इनमें 62.83 फीसद 18 से 40 साल एज ग्रुप के हैं। वहीं, सबसे कम 5.87 फीसद 16-18 साल वाले श्रमिक हैं। 50 से ऊपर वालों का प्रतिशत 10.89 है तो 40-50 वालों का 20.41 प्रतिशत।

'