गाजीपुर में लाभार्थियों को निश्शुल्क राशन का वितरण 12 से
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सरकार की ओर से दिसंबर से मार्च तक निश्शुल्क वितरित होने वाले दोगुने राशन को 12 से 20 दिसबर तक किया जाएगा। यह वितरण समारोह पूर्वक कराया जाना है। वितरण का शुभारंभ कराने के लिए जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाए। इसमें अंत्योदय के लाभार्थी को 35 किलो व पात्र गृहस्थी के कार्डधारक को पांच किलो प्रति यूनिट के दर से राशन वितरित किया जाएगा।
इसी के साथ खड़ा चना, रिफाइंड खाद्य तेल एवं आयोडाइज्ड नमक का निश्शुल्क वितरण किया जाएगा। माह दिसंबर 2021 में नियमित खाद्यान्न के अंतर्गत 9024.574 एमटी गेहूं, 6115.611 एमटी चावल, 638.536 एमटी चना, 638.536 एमटी आयोडाइज्ड नमक तथा 6 लाख 38 हजार 536 लीटर रिफाइंड खाद्य तेल का आवंटन किया गया है। 20 दिसंबर को जो लाभार्थी आधार वेरिफिकेशन के आधार पर राशन नहीं ले पाया है उसे मोबाइल ओटीपी के आधार पर दिया जाएगा।
जिला पूर्ति अधिकारी कुमार निर्मलेंदु ने बताया कि नैफेड द्वारा चना, आयोडाइज्ड नमक की आपूर्ति एक-एक किग्रा के पैकेट में एवं खाद्य तेल की आपूर्ति एक लीटर के पैकेट में उपलब्ध कराई गई है। इन वस्तुओं की आपूर्ति एक किग्रा/लीटर के पैकेट में होने के कारण एक तो इसमें घटतौली की आशंका नहीं रहेगी।
इसे अधिक समय तक सुरक्षित भी रखा जा सकता है। साबुत चना, रिफाइंड खाद्य तेल एवं आयोडाइज्ड नमक को खुले बाजार में बिक्री की अनुमति नही है। अत: नैफेड द्वारा प्रत्येक पैकेटों पर 'बाजार में बिक्री हेतु नही' अंकित किया गया है। ई-पास से वितरण के समय कार्डधारक पोर्टेबिलिटी के अन्तर्गत साबूत चना, रिफाइंड खाद्य तेल एवं आयोडाइज्ड नमक नहीं ले सकता है। राशन पर पोर्टेबिलिटी की सुविधा जारी रहेगी।