Today Breaking News

Ghazipur News : डिप्टी सीएम केशव पहुंचे हथियाराम मठ, किया दर्शन-पूजन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या के कार्यक्रम में फेरबदल होने से हेलीकॉप्टर की जगह राजकीय वायुयान द्वारा लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट से गाजीपुर जिला मुख्यालय स्थित अंधऊ हवाई पट्टी पर पहुंचे। 12:44 बजे उनका वायुयान हवाई पट्टी पर उतरा। इसके बाद स्वागत और गार्ड ऑफ ऑनर के बाद 12:58 बजे हथियाराम मठ के लिए सड़क मार्ग से रवाना हो गए। 2:15 बजे करीब डिप्टी सीएम का काफिला हथियाराम मठ पहुंचा। जहां दर्शन-पूजन के बाद 03:10 बजे अलीपुर मदरा गांव में जनसभा के लिए निकले। 3:45 बजे उनका काफिला सभा स्थल पहुंचा।

वहीं, सिद्धपीठ हथियाराम मठ पहुंचकर उन्होंने सिद्धिदात्री देवी और अधिष्ठात्री देवी बुढ़िया माई का विधि विधान के साथ दर्शन-पूजन किया। इसके बाद उन्होंने जूना अखाड़े के वरिष्ठ महामंडलेश्वर व सिद्धपीठ के 26वें पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी भवानीनंदन यति जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस अवसर पर उनके साथ गाजीपुर सदर से विधायक व उत्तर प्रदेश सरकार ने सहकारिता राज्य मत्री संगीता बलवंत, विधायक सुनीता सिंह, प्रदेश मीडिया प्रभारी नवीन चंद्र श्रीवास्तव, विधायक अलका राय, जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

सिद्धपीठ पर दर्शन के बाद केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि अध्यात्म जगत में एक तीर्थ स्थल के रूप में स्थापित सिद्धपीठ हथियाराम मठ पर दर्शन पूजा की काफी दिन से लालसा थी। जो आज ईश्वर कृपा से संभव हो सका। उन्होंने कहा कि समाज को सत्य मार्ग दिखाने वाले सिद्धपीठ के संत तपस्थली पर आकर मैं अपने आप को सौभाग्यशाली समझता हूं। यहां की मिट्टी को प्रणाम करने से मिली ऊर्जा से लोक कल्याण के कार्य सिद्ध हो सकेंगे।

मठ पर पहुंचने से पूर्व अंधऊ हवाई पट्टी पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या के आगमन पर जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह व पुलिस अधीक्षक ने बुके देकर स्वागत किया। जहां उप मुख्यमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर देकर सलामी दी गई। हवाई अड्डे पर सहकारिता राज्य मंत्री डॉ. संगीता बलवंत, विधायक अलका राय, विधायक सुनीता सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, प्रवीण सिंह, ओमप्रकाश राय, दयाशंकर पांडेय, विश्व प्रकाश अकेला और राजेश कुशवाहा सहित अन्य ने डिप्टी सीएम केशव मौर्य का जनपद आगमन पर स्वागत किया।

'