गाजीपुर में मिले दो कोरोना संक्रमित, संपर्क में आए लोगों की होगी जांच
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले में 15 दिन पूर्व अमेरिका से आए चार संक्रमितों की रिपोर्ट तो निगेटिव आ चुकी है, लेकिन गुरुवार देर शाम आई रिपोर्ट में इनके माता-पिता कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिले में अब सक्रिय मरीजों की संख्या तीन हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एहतियात और सतर्कता बरतना शुरू कर दी है। साथ ही निगरानी टीम को सक्रिय कर दिया है।
नगर के एक मुहल्ले में 15 दिन पूर्व हैदराबाद से चार लोग पहुंचे थे। इन्होंने एक निजी लैब में कोरोना जांच कराई थी। घर पहुंचने पर उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मच गया था। स्वास्थ्य विभाग ने जब इनकी ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली तो पता चला कि ये अमेरिका से आने के बाद हैदराबाद रुके थे।
इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उनकी जांच कराई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके इनके माता-पिता सहित आसपास के 10 लोगों की जांच कराई गई थी, जिसमें रिपोर्ट निगेटिव मिली। चारों संक्रमितों और उनके माता-पिता की जांच के लिए पुन: स्वैब बीएचयू भेजा गया। जहां से देर शाम आई रिपोर्ट में चारों संक्रमित तो निगेटिव मिले, इनके माता-पिता पॉजिटिव पाए गए।
ऐसे में महकमा अलर्ट हो चुका है। उन्हें होम आइसोलेट करने के साथ लगातार निगरानी की जा रही है। नोडल एसीएमओ डा. उमेश कुमार ने बताया कि दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। होम आइसोलेट करने के साथ टीम द्वारा निगरानी की जा रही है। दो से तीन दिन के अंदर इनके संपर्क में आए लोगों की सूची बनाकर जांच कराई जाएगी।
13 दिन बाद काशी फिर कोरोना मुक्त
काशी तेरह दिन बाद बुधवार को एक बार फिर कोरोना मुक्त हो गई। अब जिले में कोई एक्टिव मरीज नहीं है। दिसंबर महीने में दो दिसंबर तक जिले में कोई भी कोरोना का मरीज नहीं था लेकिन तीन दिसंबर को मुंबई से लौटी एक महिला में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। इसके बाद चार दिसंबर को बीएचयू में एक चिकित्सक और सामनेघाट में रहने वाले मरीज की रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी।
पांच दिसंबर को फिर सिगरा में एक महिला में कोरोना की पुष्टि हुई। जिले में चार एक्टिव मरीजों के मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग भी कोरोना मरीजों के मिलने के बाद सतर्कता बरत रहा है। इस बीच 13 दिसंबर को तीन मरीजों के स्वस्थ होने के बाद एक एक्टिव मरीज रह गया था। बुधवार को होम आईसोलेशन में रहने वाली महिला भी स्वस्थ घोषित कर दी गई। जिले में कोई भी एक्टिव केस नहीं है।