Today Breaking News

उत्तर प्रदेश में तेज हुई कोरोना की रफ्तार, 193 नए मरीज मिले, 72 घंटे में 5 गुना केस

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में बहुत तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। महज 72 घंटे में संक्रमण के मामले बढ़कर तकरीबन पांच गुने हो गए हैं। इतने केस जून के बाद अब मिले हैं।

बीते 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 193 नए मामलों की पुष्टि हुई है। एक दिन पहले बुधवार को 118 संक्रमित मिले थे। वहीं लखनऊ में 25 नए संक्रमित मिले हैं। इसी के साथ पिछले 30 दिन में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 89 से बढ़कर 645 पहुंच गई है। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बीते 24 घंटे में 01 लाख 86 हजार 552 कोविड सैंपलों की जांच की गई। पिछले 24 घंटे में 21 लोग कोविड-19 के संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।

संक्रमण की रफ्तार से सांसत

ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों के बीच देश में कोरोना के नए संक्रमणों में तेजी से बढ़ोतरी होने लगी है। दो सप्ताह में रोजाना संक्रमण दोगुने से भी ज्यादा हो गए हैं। विशेषज्ञ इसे तीसरी लहर का आगाज मान रहे हैं।

किशोरों के लिए विशेष केंद्र

उप्र में 15 से 18 साल वाले किशोरों के टीकाकरण के लिए डेडीकेटेड टीका केंद्र बनाए जाएंगे। किशोरों को तीन जनवरी से और 60 साल से अधिक उम्र वालों को 10 जनवरी से प्रिकॉशन डोज लगाए जाएंगे।

'