Today Breaking News

कार चलाना और खाना पकाना हुआ और महंगा, फिर बढ़े CNG और PNG के दाम

गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. देश में एक बार फिर सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में वृद्धि (CNG-PNG Price Hike) हुई है। मुंबई में तो सीएनजी के दाम 2 रुपये प्रति किलो बढ़े हैं, वहीं पीएनजी की कीमत 1.50 रुपये प्रति यूनिट बढ़ी है। 

मुंबई में सीएनजी की कीमत बढ़कर अब 63.50 रुपये प्रति किलो हो गई है। वहीं पीएनजी की कीमत 38 रुपये प्रति यूनिट हो गई है। मुंबई के अलावा लखनऊ, उन्नाव और आगरा में भी CNG और पीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। 

कहा गया है कि गैस के खरीद मूल्य में वृद्धि के कारण परिवर्तन का निर्णय किया गया है। बढ़ोतरी के बाद शनिवार सुबह से लखनऊ, उन्नाव और आगरा में CNG की नई कीमत 72.50 रुपये/kg हो गई है। अयोध्या में यह 72.95 रुपये/kg होगी। अभी तक CNG का मूल्य 70.50 रुपये/kg था। लखनऊ और आगरा में पीएनजी की कीमत 1 रुपये प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर बढ़कर 38.50 रुपये/स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर हो गई है।

'