Gorakhpur International Water Sports Complex: गोरखपुर में ही ले सकेंगे गोवा जैसे मजे, जानें क्या होने जा रहा है अनोखा...
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर. (Gorakhpur International Water Sports Complex) गोरखपुर में बन रहे अंतरराष्ट्रीय वॉटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स (International Water Sports Complex) का इसी महीने सीएम योगी आदित्यनाथ लोकार्पण कर सकते हैं. रामगढ़ ताल के किनारे बने वायर स्पोर्ट्स का निर्माण कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है. प्रदेश के बड़े तालाबों में से एक रामगढ़ ताल पर्यटन के साथ साथ अब एडवेंचर स्पोर्ट्स का भी बड़ा केन्द्र बनने जा रहा है. इसके बनने से वॉटर स्पोर्ट्स का मजा लेने पूर्वांचल के लोगों को अब गोवा और मुम्बई नहीं जाना होगा.
यहां पर केवल वॉटर स्पोर्ट्स की प्रतियोगिताएं ही नहीं होंगी, बल्कि खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देकर उन्हें निखारा जायेगा, जिससे स्थानीय स्तर के खिलाड़ियों की प्रतिभा को तराशने और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के साथ अभ्यास करने का भी उन्हें मौका मिलेगा. रामगढ़ ताल गोरखपुर शहर के बीचों बीच में करीब सात सौ हेक्टेयर में फैला हुआ है. इसकी लंबाई उत्तर से दक्षिण 4.2 किलोमीटर और चौड़ाई उत्तर से दक्षिण 2.5 किलोमीटर है. इसकी परिधि करीब चौदह किलोमीटर है. वर्तमान में भी यह पूर्वांचल का बोटिंग और पिकनिक स्पॉट माना जाता है.
स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स परिसर पांच एकड़ में फैला है. जहां बच्चों और महिलाओं के मनोरंजन के सभी इंतजाम मौजूद रहेंगे. इसकी इमारत में पार्किंग व अन्य कार्यों के लिए 1830 वर्ग मीटर का बेसमेंट है. इसके अलावा 2115 वर्ग मीटर का भूतल, 1562 वर्ग मीटर प्रथम और 1327 वर्ग मीटर का द्वितीय तल है. कॉंप्लेक्स को 610 मीटर लंबी बाउंड्रीवाल है.