सीएम योगी बोले, अब समझ में आया कि बुआ-बबुआ नोटबंदी का विरोध क्यों करते हैं
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. गरीबों के आवास का पैसा, बिजली का पैसा और अन्न का पैसा कहा जाता था। हमने शास्त्रों में पढ़ा है कि दीपावली के दिन लक्ष्मी घर आती है। लेकिन इन पापियों ने तो दीवारों में गरीबों का पैसा बंद करके रखा है। सपाइयों के यहां दीवारों में से नोटों की गड्डियां निकल रही हैं। तीन दिन से नोट गिने जा रहे हैं।
समाजवादी बबुआ अब जनता के सामने अपना चेहरा नहीं दिखा पा रहे हैं। अब समझ में आया कि बुआ-बबुआ नोटबंदी का विरोध क्यों कर रहे थे। जनपद सीतापुर में 116 करोड़ रुपये की 83 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा-बसपा पर बड़ा हमला बोला।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सपा सरकार में सीतापुर के लिए पांच वर्ष में 18 हजार आवास मंजूर हुए थे। लेकिन हमारी सरकार ने साढ़े चार वर्ष के दौरान सीतापुर में दो लाख से ज्यादा आवास गरीबों को दिए हैं। सात लाख परिवारों को शौचालय उपलब्ध कराया है। यह डबल इंजन सरकार का कमाल है।
उन्होंने कहा कि पहले आवास गरीबों को नहीं मिल पाते थे, यह पैसा कहां जाता था, बिजली का पैसा कहां जाता था। हमने शास्त्रों में पढ़ा और किवदंतियों में सुना है कि दीपावली के दिन देवी लक्ष्मी आती हैं। लेकिन इन पापियों ने तो दीवालों में बंद करके रखा है। आपने देखा कि सपाईयों के यहां दीवालों में नोटों की गड्डियां निकल रही हैं।
तीन दिन से अधिकारी नोट गिनते गिनते थक चुके हैं। यह वह लोग हैं कि जो गरीबों को योजना से वंचित करते थे, जो राशन गरीबों को मिलना चाहिए था वह यह हजम कर जाते थे। अब यही राशन गरीबों को दो वर्ष से लगातार दिया जा रहा है। अगर सपा सरकार में यह योजना आती तो चाचा-भतीजे में लूट मच गई होती और गरीब यह देखता रह जाता।