Today Breaking News

हेलिकॉप्टर हादसे में शहीद पृथ्वी सिंह चौहान के घर पहुंचे CM योगी, 50 लाख देने का किया ऐलान

गाजीपुर न्यूज़ टीम, आगरा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तमिलनाडु के कुन्नूर में सैन्य हेलिकॉप्टर हादसे में शहीद हुए विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान को श्रद्धांजलि दी. सीएम योगी शुक्रवार शाम शहीद पृथ्वी सिंह चौहान के आगरा में सरन नगर (दयालबाग) स्थित पैतृक आवास पहुंचे. मुख्यमंत्री ने शहीद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. 

वे शहीद के घर पर करीब 20 मिनट तक रुके. उन्होंने परिवार के लोगों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया. सीएम योगी आदित्यनाथ ने शहीद के परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने और परिजन को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया. साथ ही एक संस्था का नाम भी शहीद पृथ्वी सिंह चौहान के नाम पर रखा जाएगा.

सीएम योगी ने कहा कि तमिलनाडु में हुए हादसे से पूरा देश आहत है. दिवंगतों के परिजन के साथ हरएक भारतवासी पूरी संवेदना के साथ खड़ा है. आगरा में आज हम सब मिलकर दिवंगत विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं. तमिलनाडु में 8 दिसंबर को दुर्घटनाग्रस्त हुए हेलीकॉप्टर में वह CDS जनरल बिपिन रावत के साथ थे.

सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को दिल्ली में पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आगरा पहुंचे. संभवतया शनिवार सुबह विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान का पार्थिव शरीर आगरा आएगा. यहां राजकीय सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी.

विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान इसी महीने आगरा स्थित अपने घर आने वाले थे. वे अपने पिता के जन्मदिन और नए साल के जश्न में शामिल होने वाले थे. परिजन के मुताबिक 31 दिसंबर को उनके घर आने की पूरी योजना बन गई थी. घर वाले पार्टी की तैयारी कर रहे थे. मगर तभी उनकी शहादत की खबर आ गई. शहीद के परिजन के साथ-साथ उनके पड़ोसी भी शोक में डूबे हैं.

'