बादलों ने गिराया दिन का पारा, 24 घंटों में बारिश के आसार
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. दक्षिणी-पूर्व उत्तर प्रदेश की ऊपरी हवाओं में बने चक्रवाती हवा के क्षेत्र और पश्चिमोत्तर के पहाड़ों पर बने पश्चिमी विक्षोभ की वजह से गाजीपुर सहित पूर्वांचल के अधिकांश जिलों में बादलों ने डेरा डाल दिया है। इन वायुमंडलीय परिस्थितियों ने धूप की चमक को प्रभावित किया है। इसके चलते दिन के तापमान में तो गिरावट दर्ज की गई जबकि रात का तापमान बढ़ा हुआ है।
20 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंचा पारादिन का तापमान जो दो दिन पहले तक 22 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चल रहा था, वह अब 20 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है। अधिकत तापमान दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। यह तीन दिन में 9.6 डिग्री सेल्सियस से बढ़कर 11.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है।
बारिश के बाद बढ़ेगी ठंड
मौसम विज्ञानी कैलाश पांडेय इन्हीं परिस्थितियों की वजह से 29-30 दिसंबर को गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की आशंका जता रहे हैं। बारिश के बाद कड़ाके की ठंड पड़ने की बात भी कह रहे हैं। मौसम विज्ञानी ने बताया कि बादलों की मौजूदगी की वजह सुबह से दोपहर तक बंगाल की खाड़ी की ओर से चलने वाली पुरुआ हवाएं है, जिनकी वजह से पूर्वी उत्तर प्रदेश तक नमी पहुंच रही है और वही नमी वाष्पीकृत होकर बादलों का रूप ले रही है।
नम हवाओं से बनेगा कोहरा
बादलों का बोझ जब आसमान में बढ़ जाएगा तो वह बारिश के रूप में जमीन पर उतर पड़ेंगे। 29-30 दिसंबर को होने वाली बारिश इसी वायुमंडलीय परिस्थिति का नतीजा होगी। उसके बाद शुरू होगी दोपहर बाद चल रही पछुआ हवाओं भूमिका। बारिश की वजह से साफ हुए वातावरण में पश्चिमोत्तर के पहाड़ों से आ रही सर्द पछुआ हवाएं दिन और रात दोनों का तापमान गिराएंगे। इसी समय सुबह से दोपहर तक चलने वाली नम हवाएं कोहरे की वजह बनेगी। कोहरे के बीच कड़ाके की ठंड का सिलसिला करीब 15 दिन तक अनवरत जारी रहने की बात मौसम विज्ञानी बता रहे हैं।