गाजीपुर में बादल दे सकते हैं दस्तक, तापमान में भी मामूली तौर पर दर्ज किया गया इजाफा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर समेत पुरे पूर्वांचल में मौसम का रुख अब दोबारा बदलाव की ओर होने जा रहा है। मौसम विभाग ने संकेत दिए हैं कि दो दिनों में वाराणसी में बादल और बारिश का दौर हो सकता है। माना जा रहा है कि वातावरण में न्यूनतम पारा पांच डिग्री तक गिरने के बाद अब एक डिग्री रोज के हिसाब से बढ़ रहा है ऐसे में वातावरण में अब बादलों के बनने के संकेत भी स्पष्ट नजर आने लगे हैं। माना जा रहा है कि जल्द ही बादलों की वजह से वातावरण में तापमान भी चढ़ेगा और मौसम का रुख थोड़ा ठंड से निजात भी दिलाएगा।
बीते चौबीस घंटों में अधिकतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री कम रहा। न्यूनतम तापमान 8.0 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से दो डिग्री कम रहा। आर्द्रता अधिकतम 78 फीसद और न्यूनतम 54 फीसद दर्ज किया गया। मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जारी सैटेलाइट तस्वीरों में पूर्वांचल में मौसम का रुख अब दोबारा बदलाव की ओर नजर आ रहा है। पारे में लगातार इजाफा तो हो रहा है साथ ही वातावरण में गलन का असर भी बना हुआ है। इसके अलावा पश्चिमी विक्षोभ का असर पूर्वांचल में जल्द ही बादल और बारिश का कारण बनने जा रहा है।
मौसम विभाग की ओर से जारी सैटेलाइट तस्वीरों में पूर्वांचल में बादलों की सक्रियता का दौर आने जा रहा है। पश्चिमी विक्षोभ का असर भी अब पूर्वांचल में जल्द ही असर करने जा रहा है। माना जा रहा है कि आने वाले कुछ घंटों में ही इसका असर नजर आने लगेगा। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के बाद लगातार चार दिनों तक बादलों की सक्रियता का संकेत दिया है। माना जा रहा है कि नया साल बादलों की सक्रियता और बूंदाबांदी के बीच हो सकता है। ऐसे में मौसम का रुख लोगों को नए साल में चुनौती देता नजर आएगा।