Today Breaking News

वाराणसी में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने भाषण में खींचा वाराणसी के विकास का खाका, कही महत्‍वपूर्ण बात

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. वाराणसी के करखियांव में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने यूपी के विकास का खाका अपने भाषण में खींचते हुए काशी के विकास को भी रेखांकित किया। वाराणसी के धार्मिक, आध्‍यात्मिक महत्‍व को परिलक्षित करते हुए पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पीएम के द्वारा पहल करने और योजनाओं के समय से पूरा करने की अपनी प्रतिबद्धता भी दोहराई। 

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ मंच पर पहुंचे तो सबसे पहले भारत माता की जय और गंगा माता के जयकारे लगाने के साथ हर-हर महादेव से अपना संबोधन शुरू किया। इस दौरान जनता को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी बीते 13 दिसम्बर को अद्भुत चमत्कार कर दिया, जिसका वर्षों से काशी को इंतजार था। काशी विश्वनाथ धाम आज भव्य रूप में दिख रहा है और पूरी दुनिया उसकी भव्‍यता को निहार रही है। प्रधानमंत्री ने काशी को वैश्विक मंच पर स्थापित करने के लिए आज से साढ़े सात वर्ष पहले कही थी। आज विकास के साथ सांस्कृितक और आध्यत्मिक दृष्टि से यूपी को और काशी को विशिष्‍ट पहचान दिलायी है।

श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के समय प्रधानमंत्री ने बाबा विश्वनाथ का अभिषेक करने के बाद मजदूरों का सम्मान किया था। आज वाराणसी में नये डेयरी का शिलान्यास हुआ है। आज बनास डेयरी ने जो मुनाफा किसानों से कमाया था, आज वह बोनस के रूप में पीएम के हाथों से लौटाया जा रहा है। 

इसके साथ ही 2100 करोड़ की सौगात प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी देश और वाराणसी को दे रहे हैं। वहीं यूपी के 20 लाख लोगों को उनकी आबादी की जमीन का घरौनी का प्रमाण पत्र दिया जा रहा है। इन सभी के केंद्र में काशी ही है। इसके लिए पीएम नरेन्‍द्र मोदी का उन्‍होंने आभार जताया। अपने संक्षिप्‍त भाषण के दौरान सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने विपक्ष को घेरने के साथ सरकार द्वारा विकास की वचनबद्धता दोहराई। 

'