Today Breaking News

गाजीपुर में मेधावी छात्र छात्राओं में वितरित किया गया टैबलेट और चेक - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. राजकीय सिटी इण्टर कालेज में आयोजित परिषदीय परीक्षा 2020 के जनपदीय मेधावी छात्र-छात्राओं को टैबलेट व चेक वितरण कार्यक्रम में आज सहकारिता राज्य मंत्री डॉ. संगीता बलवन्त मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही।

सहकारिता राज्य मंत्री ने मा सरस्वती के चरणों में पुष्प अर्पित व दिप प्रज्वलन कर के कार्यक्रम का शुभारंभ किया सहकारिता मंत्री द्वारा जनपद के मेधावी छात्र व छात्राओं को टैबलेट व 21000 रुपय का चेक दिया गया। सहकारिता मन्त्री ने छात्र और छात्राओं को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहाँ की उत्तर प्रदेश को सजाने व सवारने के लिए छात्राओ व युवाओ को योगी सरकार विशेष रूप से पहल कर रहीं हैं। 

योगी जी की सरकार पूरी तरह से कटिबद्ध हैं जो हमारे उत्तर प्रदेश के विद्यार्थी हैं उन्हें शिक्षा ग्रहण करने में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो इसके लिए उत्तर प्रदेश की सरकार अभ्युदय योजना के तहत श्रमिकों व गरीबों के बच्चे जो कोचिंग नहीं कर पाते हैं। इस योजना के तहत पर प्रत्येक मण्डल में कोचिंग आयोजित की जा रहीं हैं और इस कोचिंग के तहत बच्चों को निशुल्क शिक्षा दी जा रहीं हैं।

'