मऊ में मुख्तार अंसारी के सहयोगी के करोड़ों की अवैध संपत्ति को बुलडोजर से ढहा दिया
गाजीपुर न्यूज़ टीम, मऊ. मऊ में माफिया मुख्तार अंसारी के सहयोगी रामअवध सिंह की करोड़ों की अवैध संपत्ति को प्रशासन की टीम ने गुरुवार काे बुलडोजर से ढहवा दिया। इसके बाद पूरी भूमि को जब्त कर लिया। पुलिस प्रशासन की इस कार्रवाई से आस-पास के क्षेत्रों में अफरातफरी की स्थिति रही।
सरायखलंसी थाना क्षेत्र के डुमराव निवासी रामअवध सिंह द्वारा डोमनपुरा में तालाब की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किया गया है। यह जमीन करीब 91 एअर में है। इसके चारों तरफ बाउंड्री मारी गई है। इसकी कीमत करोड़ों रुपये है। इसमें स्वीमिंग पुल सहित आलीशान मकान है।
बुधवार को जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल के निर्देश पर एसडीएम, तहसीलदार व पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर अवैध रूप से कब्जा की गई भूमि की नापी कराई। इस दौरान जांच में पता चला कि पूरी जमीन तालाब की है। इस पर रामअवध सिंह ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। तहसीलदार ने यह रिपोर्ट जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल को देर रात दी।
इस पर जिलाधिकारी ने टीम गठित कर अवैध कब्जा को ध्वस्तीकरण का आदेश जारी कर दिया। दिन में ग्यारह बजे के करीब तहसीलदार, नायब तहसीलदार व पुलिस बल के साथ टीम डोमनपुरा स्थित जमीन पर पहुंची। इस दौरान नगर पालिका का तीन बुलडोजर शाम तक अवैध कब्जा ध्वस्त कराने में जुटा रहा।
देर शाम तक पुलिस प्रशासन ने करोड़ों की भूमि को जब्त कर लिया। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी कीमत पर अवैध कब्जेधारियों को बख्शा नहीं जाएगा। शहर में अवैध रूप से कब्जा जमाए लोगों की अब खैर नहीं है। अपने आप लोग जमीन छोड़ दें, अन्यथा सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।