BSNL के आगे फेल हुआ Jio! 250 रुपये से कम में देता है 50GB डेटा, फ्री OTT सब्सक्रिप्शन व कई लाजवाब फायदे
गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. भारत की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी Jio है, वहीं BSNL देश की इकलौती सरकारी टेलीकॉम कंपनी है। ये दोनों कंपनियां एक से बढ़कर एक आकर्षक प्रीपेड रिचार्ज प्लान पेश करती हैं। इस समय भारत में जियो समेत सभी निजी क्षेत्र की टेलीकॉम कंपनियों ने टैरिफ में वृद्धि की है। आज हम आपको इन दोनों कंपनियों के दो सबसे लोकप्रिय रिचार्ज प्लान के बारे में बता रहे हैं। आइए BSNL के 247 रुपये वाले प्लान और Jio के 249 रुपये वाले प्लान के बीच कंपेरिजन करके बता रहे हैं।
BSNL का 247 रुपये प्लान: BSNL के 247 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में बिना किसी डेली लिमिट के 50GB हाई स्पीड डाटा प्रदान किया जाता है। इस प्लान में किसी भी दिन 50GB डाटा का इस्तेमाल किया जा सकता है। 50GB की लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड 80Kbps तक कम हो जाती है। वैधता की बात की जाए तो इस प्लान में 30 दिनों की वैधता मिलती है। वॉयस कॉलिंग की बात की जाए तो इस प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉल मिलती हैं। अन्य फायदों की बात करें तो इस प्लान में यूजर्स को Eros Now सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। एसएमएस की बात करें तो इस प्लान में डेली 100 SMS दिए जाते हैं।
Jio का 249 रुपये वाला प्लान: Jio के 249 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में 23 दिनों की वैधता दी जाती है। डाटा बेनिफिट्स की बात की जाए तो इस प्लान में डेली 2GB हाई स्पीड डाटा दिया जाता है। इस प्लान में कुल 46GB डाटा मिलता है। वॉयस कॉलिंग की बात की जाए तो इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलती है। इस प्लान में रोजाना 100 SMS मुफ्त मिलते हैं। अन्य फायदों की बात करें तो इस प्लान में JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud फ्री एक्सेस मिलता है।
Jio 249 रुपये प्लान बनाम BSNL 247 रुपये प्लान: जानें कौन सा है बेहतर
BSNL के 247 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में बिना किसी डेली लिमिट के कभी भी सारा डाटा इस्तेमाल करने की अनुमति मिलती है। वहीं, Jio के 249 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में दूसरी ओर डेली हाई स्पीड 2GB डाटा मिलता है, जब एक बार 2GB डाटा खत्म हो जाता है तो उसके बाद हाई स्पीड डाटा इस्तेमाल करने के लिए अगले दिन का इंतजार करना होता है।
BSNL के 247 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में कुल 50GB डाटा दिया जाता है। वहीं, Jio के 249 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में सिर्फ 46GB ही डाटा दिया जाता है।
BSNL का 247 रुपये वाला प्लान सस्ता है, लेकिन इस प्लान में 30 दिनों की वैधता दी जाती है। वहीं, Jio का 249 रुपये वाला प्लान महंगा है, लेकिन इस प्लान में सिर्फ 23 दिनों की वैधता दी जाती है।
आप Jio के 249 रुपये वाले प्लान में 4G स्पीड से डाटा इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं, BSNL सिर्फ 3G और 2G स्पीड ही प्रदान करता है।
Jio अपने प्लान के साथ कॉम्प्लीमेंट्री Jio सर्विस प्रदान करती है, जबकि BSNL रिचार्ज प्लान में ऐसी सर्विस लिमिटेड हैं।
अगर आप 3G इंटरनेट स्पीड के साथ खुश हैं तो आप BSNL का 247 रुपये वाला रिचार्ज प्लान खरीद सकते हैं, क्योंकि यह जियो रिचार्ज प्लान से काफी बेहतर है। वहीं, आपको बता दें कि Jio की 4G स्पीड भी कुछ ऐसी है जो देश में हर जगह उपलब्ध नहीं है, जिसके बारे में उपभोक्ताओं ने कई बार बताया है।