मुफ्त में खड़ा करें वाराणसी के सर्किट हाउस स्टैंड में वाहन, नगर आयुक्त ने की घोषणा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. सड़कों पर वाहन न खड़ा हो, इसके लिए नगर आयुक्त प्रणय सिंह ने रविवार को बड़ी घोषणा की। उन्होंने सोमवार से दो दिनों के लिए यानी 13 व 14 दिसंबर को सर्किट हाउस में वाहन खड़ा करने के लिए मुफ्त सेवा देने की बात कही। उन्होंने वाहन सवारों से अपील किया कि वे सड़क पर वाहन न खड़ा करें।
नगर आयुक्त ने कहा कि अब तक देखा गया है कि वाहन स्टैंड होने के बाद भी लोग सड़कों के किनारे गाडिय़ों को खड़ा कर रहे हैं। ऐसा करने से जाम लग रहा है। यह गलत भी है। कहा कि श्रीकाशी विश्वनाथ धाम लोकार्पण को देखते हुए नगर निगम ने दो दिनों के लिए मुफ्त में वाहन खड़ा करने की सेवा प्रदान करने का निर्णय लिया है।
इसका लाभ अधिवक्तागण समेत आम नागरिक उठा सकते हैं। नगर आयुक्त ने चेतावनी भी दी। कहा कि सड़क किनारे खड़े वाहनों को लेकर कार्रवाई भी की जाएगी। जुर्माने के साथ वाहन सब्ज भी किया जा सकता है, इसलिए किसी भी अप्रिय कार्रवाई से बचने के लिए सर्किट हाउस के वाहन स्टैंड में मुफ्त सेवा दी जा रही है।