Today Breaking News

भाजपा की जन विश्वास यात्रा: गाजीपुर में मंत्री स्मृति ईरानी और बलिया में सीएम शिवराज करेंगे शुभारंभ

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए भाजपा की जन विश्वास यात्रा का आगाज आज से हो रहा है। गाजीपुर के लंका मैदान से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी काशी क्षेत्र में यात्रा का शुभारंभ करेंगी। वहीं गोरक्ष प्रांत की जनविश्वास यात्रा का शुभारंभ बलिया में एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान करेंगे। इस मौके पर दोनों नेता जनसभा को संबोधित करेंगे।

जन विश्वास यात्रा के शुभांरंभ की तैयारियों को लेकर गाजीपुर और बलिया के नेता दिन भर लगे रहे। गाजीपुर में भाजपा प्रदेश महामंत्री, काशी क्षेत्र प्रभारी और कन्नौज के सांसद सुब्रत पाठक ने कहा कि प्रदेश में रविवार को ही भाजपा की ओर से सभी क्षेत्रों से छह जन विश्वास यात्रा का एक साथ आगाज हो रहा है। काशी क्षेत्र की यात्रा का शुभारंभ गाजीपुर के लंका मैदान से होगा।

इसका शुभारंभ कैबिनेट मंत्री स्मृति ईरानी करेंगी। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश सरकार के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य एवं ब्रजेश पाठक होंगे। उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार ने प्रदेश का तेज गति से विकास किया है। बताया कि यह यात्रा तीन जनवरी को अमेठी में खत्म होगी। 

काशी क्षेत्र को मथेगी भाजपा

गाजीपुर में 19 और 20 दिसंबर को यात्रा जिले की सभी सात विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण करेगी। यात्रा 21 दिसंबर को सकलडीहा के रास्ते चंदौली सीमा में प्रवेश करेगी। चंदौली की सभी विधानसभा में भ्रमण करने के बाद 22 दिसंबर को सोनभद्र जिले की सीमा में यात्रा प्रवेश करेगी। 23 दिसंबर को मिर्जापुर जाएगी।

प्रयागराज जिले से होते हुए 25 दिसंबर को कौशांबी के विधानसभा में भ्रमण कर 26 दिसंबर को प्रतापगढ़ जिले में प्रवेश करेगी। 27 दिसंबर को भदोही और 29 दिसंबर को सेवापुरी के रास्ते वाराणसी जिले की सीमा में प्रवेश करेगी। 30 को जौनपुर से होते हुए सुल्तानपुर की सीमा पहुंचेगी। इसके बाद अमेठी में यात्रा का समापन होगा।

बलिया में भाजपा ने ताकत झोंकी

बलिया के टीडी कॉलेज के मैदान से रविवार को शुरू होने वाली भाजपा गोरक्ष प्रांत की जनविश्वास यात्रा की तैयारियां पूरी कर ली गई है। यात्रा को सफल बनाने के लिए भाजपाइयों ने पूरी ताकत झोंक दी है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जनविश्वास यात्रा का शुभारंभ करेंगे। 

जनविश्वास यात्रा के लिए मंच और मंच के सामने लोगों की बैठने की व्यवस्था पूरी कर ली है। सुरक्षा की दृष्टि से बैरिकेडिंग की गई है। शिवराज सिंह चौहान प्लेन से वाराणसी और वहां से हेलीकॉप्टर से दोपहर साढ़े 12 बजे पुलिस लाइन में बनाए गए हेलीपैड पर पहुंचेंगे। इसके साथ ही प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह, कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान का भी कार्यक्रम आ गया है।

हरियाणा से मंगाए गए वाहन

शहर में जगह-जगह तोरण द्वार भी बनाए गए हैं। हरियाणा से एक दर्जन के आसपास भाजपा के रंग में रंगे प्रचार वाहन जनविश्वास यात्रा के लिए भी मंगाए गए है। बलिया से निकलने वाली यात्रा गोरक्ष प्रांत के 61 विधानसभा में जाएगी। 20 दिसंबर को यात्रा बांसडीह विधानसभा क्षेत्र के सुखपुरा, इसके बाद फेफना विधानसभा के पचखोरा में पहुंचेगी। सिकंदरपुर, बेल्थरारोड होते हुए रसड़ा विधानसभा क्षेत्र कवर करते हुए मऊ के लिए प्रस्थान करेगी। 

जनविश्वास यात्रा के दौरान जनसभा भी होगी

काशी क्षेत्र के मीडिया प्रभारी नवरतन राठी ने बताया कि 15 दिवसीय जनविश्वास यात्रा के दौरान वाराणसी जिले की दक्षिणी, उत्तरी और कैंट विधानसभाओं में रोड शो होगा और रोहनिया, पिंडरा, अजगरा आदि विधानसभाओं में सभाएं होंगी। गाजीपुर, रॉबर्ट्सगंज एवं ज्ञानपुर में बड़ी सभा रैली होगी जब कि प्रयागराज के उत्तरी, दक्षिणी और पश्चिमी तथा यात्रा में भाजपा के राष्ट्रीय व प्रदेश के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। 

'