Today Breaking News

सपा सरकार के कामों से अपना बताती है भाजपा: ओमप्रकाश सिंह

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सिंह ने मंगलवार को पठानटोली में जनसंवाद किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सपा की सरकार ने केवल विकास की बात की, प्रदेश के हर गांव को सड़क से जोड़ा। लखनऊ से आगरा का एक्सप्रेस वे बनाकर प्रदेश को शानदार सड़क दी तो पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की आधारशिला रखकर आगाज किया। 

भाजपा की सरकार सपा के कामों को गिना रही है और जनता में भ्रामक प्रचार कर रही है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री अब तक 50 ऐसे काम का लोर्कर्पण और शिलान्यास कर चुके हैं जिनका आगाज सपा सरकार में हुआ। सपा ने विश्वनाथ कॉरीडोर की अवधारणा रखी, तब केंद्र ने सहयोग नहीं किया और अब अधूरा बनाकर भाजपा ने श्रेय लिया। भाजपा की राजनीति जाति-धर्म और देशविरोधी राजनीति करती है। सिर्फ हिन्दू-मुस्लिम की राजनीति कर विकास के मुद्दों से लोगों का ध्यान भटका दिया है। बढ़ती बेरोजगारी व मंहगाई से आमजनता की कमर टूट गयी है। इस बार हर वोट सपा के खाते में गिरेगा जो भाजपा सरकार की सूपड़ा साफ कर देगा।

इस दौरान ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष कुशवाहा, सपा नेता मन्नू सिंह, अनिल कुमार यादव, मेराज खान, सद्दाम खान, राजा खान, सद्दाम खान, जहीर खान, सैयर खान, गुड्डू खान, आसिफ, सारिक, आरिफ खान आदि मौजूद रहे।

 
 '