Today Breaking News

रेल यात्र‍ियों को बड़ी राहत, गोरखपुर-पुणे सहित आठ जोड़ी ट्रेनों की संचालन अवध‍ि बढ़ी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर. रेल यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। यात्रियों की बढ़ती भीड़ और परेशानियों को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने पहले से चल रही गोरखपुर-पुणे सहित आठ जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनों को अगले आदेश तक चलाने की घोषणा कर दी है। यह सभी ट्रेनें मार्च तक ही चलाई जानी थी। हालांकि, सामान्य एक्सप्रेस ट्रेनों की तरह इनका नंबर भी बदल जाएगा।



पुराने नंबरों से चलेंगी सभी ट्रेनें, समय भी पूर्व न‍िर्धारि‍त रहेगा

यह ट्रेनें भी पुराने नंबरों से चलेंगी और उसी के आधार पर टिकटों की बुकिंग होगी। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार यह सभी पूजा स्पेशल ट्रेनें पूर्व निर्धारित समय, मार्ग और ठहराव के आधार पर चलाई जाएंगी। सभी कोच आरक्षित होंगे। कोविड प्रोटोकाल का पालन अनिवार्य होगा।

इन स्पेशल ट्रेनों की बढ़ी संचालन अवधि

02165/02166 एलटीटी-गोरखपुर-एलटीटी।

01079/01080 एलटीटी-गोरखपुर-एलटीटी।

01115/01116 पुणे-गोरखपुर-पुणे स्पेशल।

02135/02136 पुणे-बनारस-पुणे स्पेशल।

01033/01034 पुणे-दरभंगा-पुणे।

01407/01408 पुणे-लखनऊ-पुणे।

02107/02108 एलटीटी-लखनऊ-एलटीटी।

02099/02100 पुणे-लखनऊ-पुणे स्पेशल।

और चार फेराे में चलेगी गोरखपुर-हैदराबाद स्पेशल

रेलवे प्रशासन ने पहले से चल रही 02576/02575 नंबर की गोरखपुर-हैदराबाद-गोरखपुर स्पेशल का भी फेरा बढ़ा दिया है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार यह ट्रेन पूर्व निर्धारित समय, मार्ग और ठहराव के आधार पर और चार फेरों में चलाई जाएगी।

इन तिथियों में चलेगी स्पेशल

02576 नंबर की गोरखपुर-हैदराबाद स्पेशल 12, 19 एवं 26 दिसंबर तथा 02 जनवरी को चलेगी।

02575 हैदराबाद-गोरखपुर स्पेशल 10, 17, 24 एवं 31 दिसंबर को चलेगी।

दो और अतिरिक्त फेरों में चलेगी तेजस एक्सप्रेस

लखनऊ जंक्शन से नई दिल्ली के बीच चलने वाली 82501/82502 नंबर की लखनऊ-नई दिल्ली-लखनऊ तेजस एक्सप्रेस आठ और नौ दिसंबर को और दो अतिरिक्त फेरों में चलाई जाएगी। यह ट्रेन प्रत्येक शनिवार, रविववार, सोमवार और शुक्रवार को चलती है।

'