Today Breaking News

मारुती Wagon R इस मामले में फिसड्डी, खरीदने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. मारुती Wagon R देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। ग्राहक इसे फैमली कार के तौर पर पसंद करते है। लेकिन आज हम आपको इसकी सबसे बड़ी खामी के बारे में बताएंगे। अगर आप भी वैगन आर खरीदने वाले है तो यह खबर आपके लिए जरुरी है। लेकिन उससे पहले आपको बता दें कि मारुति सुजुकी वैगनआर नवंबर में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है। बीते महीने इस हैचबैक की 16,853 यूनिट्स बिकी हैं, जो बीते साल नवंबर के मुकाबले 3.67 फीसदी की ग्रोथ है। नवंबर 2021 में वैगनआर की 16,256 यूनिट्स बिकी थी।

Wagon R की खामी

इतनी बिक्री के बावजूद इस कार में सबसे बड़ी खामी इसकी सेफ्टी को लेकर है। मारुति वैगनआर का वर्ष 2019 में ग्लोबल एनकैप (NCAP) द्वारा क्रैश टेस्ट किया गया था और एडल्ट सेफ्टी के लिए इस कार को केवल 2 स्टार रेटिंग्स ही मिल पाईं थीं, जबकि चाइल्ड सेफ्टी के लिए भी इसे सिर्फ 2-स्टार ही मिले थे। सेफ्टी के लिहाज से यह कार और दमदार होने की जरुरत है।

Wagon R की कीमत

वैगनआर (Wagon R ) का सीएनजी वेरिएंट (Maruti Wagon R CNG) काफी पॉपुलर है। वैगनआर सीएनजी की माइलेज (WagonR CNG) तो एक लीटर पर 32.52 किलोमीटर तक की है। Maruti WagonR को भारत में 4.93 लाख रुपये से लेकर 6.45 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) तक खरीदा जा सकता है। वैगनआर के पेट्रोल वेरिएंट की माइलेज 21.79 kmpl तक है। यह LXi, VXi और ZXi जैसे 3 ट्रिम लेवल के 14 वेरिएंट्स में आती है। ग्लोबल एनसीएपी सेफ्टी टेस्ट में इसे 2 स्टार रैटिंग मिली है।

वैगनआर फीचर्स

नई मारुति सुजुकी वैगन आर में 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कारप्ले व एंड्राइड ऑटो सपोर्ट, पॉवर वाले ORVM, स्प्लिट फोल्डिंग रियर बेंच, डुअल एयरबैग, पावर स्टीयरिंग, एंटी-लॉक ब्रैकिंग सिस्टम, पैसेंजर एयरबैग जैसे फीचर्स दिए गए है।

'