वाराणसी में PM मोदी के आगमन के पूर्व SPG के अधिकारी पहुंचे करखियांव, परखी सुरक्षा व्यवस्था
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली व अमूल के शिलान्यास स्थल करखियांव में सोमवार को भी एसपीजी के अधिकारी कार्यक्रम के बाबत पहुंचे। करखियांव पहुंंचकर एसपीजी के अधिकारियों ने कई दौर की बैठक कर आयोजन को अमली जामा पहनाने के लिए जद्दोजहद करते दिखे। 23 दिसंबर को एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र को योजनाओं की सौगात देने जा रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी अमूल प्लांट का उद्घाटन करने के साथ ही सभा को भी संबोधित करेंगे। पीएम के आगमन के मद्देनजर दो दिनों से वाराणसी में एसपीजी पीएम के आगमन की सुरक्षा व्यवस्था का खाका खींच रही है।
एसपीजी के अधिकारियों ने फोर लेन से कार्यक्रम स्थल से पहले घूमकर पहुंचने के रूट में थोड़ा बदलाव किया और फोर लेन के डिवाइडर को तोड़कर सीधे कार्यक्रम स्थल द्वार तक सीधे पहुंचने के लिए सड़क बनाने के निर्देश दिए। यही नहीं धूल से सने पीएम के मंच तक जाने के रास्ते पर एसपीजी के अधिकारियों ने ईंट बिछाने का निर्देश दिया। एसपीजी के अधिकारियों के निर्देश पर सेफ व पीएमओ हाउस में भी बदलाव किया गया। इसके अतिरिक्त सुरक्षा को लेकर अंतिम दौर में काशी में रणनीति तैयार की जा रही है। वहीं सीएम ने भी पीएम के कार्यक्रम की तैयारियों को परखा और आवश्यक निर्देश दिए।
वहीं पीएम के साथ मौजूद होने वाले अतिथियों की लिस्ट भी मांगी गई है और संख्या कम करने पर जोर दिया गया है। इसी के साथ शिलान्यास के लिए पूजा पाठ न रखने की बात कही है। पूजन के लिए पीएमओ से अनुमति लेने की बात कही। दो घण्टे के बीच कई बार अमूल व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की। वहीं कितने मेटल डिटेक्टर लगेंगे और कहां लगेंगे इसकी भी जानकारी ली। इस दौरान कई बार बैठक की। बैठक के दौरान अमूल के जीएम विपिन पटेल, प्रोजेक्ट मैनेजर अलोकमणि मिश्रा, रैली प्रभारी नागेन्द्र रघुवंशी मुन्ना, एसडीएम राजीव कुमार राय, सीओ अभिषेक पांडेय, इंस्पेक्टर मुन्नाराम समेत अनेक अधिकारी उपस्थित रहे।