हो जाइए सावधान! अभी और गिरेगा तापमान, जानिए कैसे गोता लगा रहा पारा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. बनारस सहित पूरा पूर्वांचल शीतलहर की चपेट में आ गया है। ऐसे में लोगों को बहुत अधिक सतर्क रहने की जरूरत है। कारण कि न्यूनतम तापमान अभी और गिर सकता है। कश्मीर से आ रही है सर्द हवा और काशी में कंपकंपी बढ़ा सकती है। हालांकि धूप खिलने से थोड़ी राहत भी मिल रही है।
चिकित्सा विज्ञान संस्थान, बीएचयू स्थित जनरल मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष प्रो. धीरज किशोर बताते हैं कि ऐसे मौसम में ठंडा पानी से नहीं नहाना चाहिए। अन्यथा की स्थित में तबीयत खराब हो सकती है। इस लिए हल्के गर्म पानी से ही नहाना उचित रहेगा। साथ ही घर में भी स्वेटर व अन्य गर्म कपड़े पहनने की जरूरत है। बाहर निकलने पर शरीर को पूरी तरह गर्म कपड़ों से ढक लेना चाहिए। खासकर बाइक चलाते समय। बावजूद इसके तबीयत खराब हो तो तत्काल चिकित्सक से परामर्श लेना चाहिए।
प्रसिद्ध मौसम विज्ञानी प्रो. एसएन पांडेय ने बताया कि इसलिए दिन में भी हवा कंपा रही है। शाम होते ही लोग घरों में दुबक जा रहे हैं। यह स्थिति जम्मू-कश्मीर से आए पश्चिमी विक्षोभ के कारण पूर्वी उत्तर प्रदेश से पास हो रहे कोल्ड फ्रंट के कारण हो रही है। एक-दो दिन के बाद हवा की गति थोड़ी थमेगी। इसके बाद ठंड से मामूली राहत मिलेगा।
हालांकि दो दिन में कश्मीर से एक और पश्चिमी विक्षोभ चल देगा, जिसका असर दो-तीन दिन बाद होगा। यानी अब ठंडी से अभी बहुत ज्यादा राहत नहीं मिलने वाली है। रविवार को अधिकतम तापमान 19.8 व न्यूनितम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस था। तापमान जब सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस से कम होता है तो उस स्थिति को शीतलहर कहा जाता है, जो स्थित आ गई है।
उन्होंने बताया कि सामान्य तापमान 10.2 डिग्री था। प्रो. पांडेय ने बताया कि यह स्थित अभी कुछ दिनों तक बनी रहेगी। वैसे यह मौसम गेहूं व सब्जी की फैसलों के लिए लाभकारी है। हालांकि, स्वास्थ्य के लिए बहुत ही यह नाजुक स्थिति है। ऐसे में सभी को बहुत ही बचकर रहना है। खासकर बच्चों व बुजुर्गों के प्रति बहुत अधिक सावधानी बरतनी होगी।