Today Breaking News

Ghazipur News : बारिश के साथ सर्द हवाओं से ठिठुरे लोग

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर शहर सहित जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में मंगलवार की सुबह अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। आसमान में सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा और बारिश हुई। 

बारिश के साथ सर्द हवाओं से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। शाम होते ही गलन का प्रभाव बढ़ जाने के कारण लोग घरों में दुबक गए। इसके चलते सड़कों पर सन्नाटा छा गया। मंगलवार को दिन में अचानक मौसम का मिजाज बदल गया था। बदली छाने के बाद शाम को बारिश हुई थी। बुधवार की सुबह फिर बारिश होने से गलन बढ़ गई। सुबह करीब नौ बजे तक विजिबिलिटी भी कम रही।

इससे कामकाज सहित स्कूल जाने के लिए घरों से बाहर निकले लोगों और बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ा। दिन में करीब साढ़े 11 बजे तक आसमान में बदली छाई रही। इसके बाद कुछ देर के लिए हल्की धूप निकली लेकिन इससे लोगों को कोई राहत नहीं मिली। पूरे दिन गलन बनी रही और हल्की सर्द हवा चलती रही। 

शाम होते ही एक बार फिर सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया। ऐसे में सर्दी से राहत पाने के लिए लोग गर्म कपड़ों और अलाव का सहारा लेते नजर आए। बारिश की वजह से जहां किसानों ने राहत की सांस ली वहीं दूसरी ओर क्रय केंद्र पर रखा धान बारिश में भीग गया। बुधवार को अधिकतम तापमान 20 और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री रहा। बृहस्पतिवार को तापमान में कमी आने की संभावना व्यक्त की गई है।

'